बिहार में प्रदूषण के बढ़ते स्तर से लोग हो रहे परेशान, जानिए अपने जिले का हाल
Bihar AQI: बिहार में वायु प्रदूषण एक गंभीर संकट बन चुका है, जो राज्य के विभिन्न इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) को खतरनाक स्तर तक पहुंचा रहा है. बुधवार को हाजीपुर में AQI 400 से ऊपर दर्ज किया गया, जो इस मौसम का सबसे खराब प्रदूषण स्तर था. अन्य शहरों में भी प्रदूषण की स्थिति गंभीर है.
By Anshuman Parashar | November 20, 2024 4:52 PM
Bihar AQI: बिहार में वायु प्रदूषण एक गंभीर संकट बन चुका है, जो राज्य के विभिन्न इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) को खतरनाक स्तर तक पहुंचा रहा है. बुधवार को हाजीपुर में AQI 400 से ऊपर दर्ज किया गया, जो इस मौसम का सबसे खराब प्रदूषण स्तर था. हाजीपुर की हवा में सांस लेना, एक दिन में कई सिगरेट पीने के बराबर माना जा रहा है, जो स्वास्थ्य के लिए अत्यधिक हानिकारक है.
इन शहरों में भी प्रदूषण की स्थिति गंभीर
पटना, मुजफ्फरपुर और अन्य शहरों में भी प्रदूषण की स्थिति गंभीर है. पटना के राजवंशी नगर में AQI 250 और दानापुर के DRM कार्यालय के पास AQI 266 तक पहुंच गया. मुजफ्फरपुर की बुद्ध कॉलोनी में यह 333 के खतरनाक स्तर पर था. राजगीर जैसे पर्यटन स्थल भी इस प्रदूषण से बचे नहीं हैं, जहां AQI 251 पाया गया. गया, बक्सर, समस्तीपुर, सहरसा और अन्य जिलों में भी प्रदूषण का स्तर बहुत ऊंचा रहा है.
कुछ क्षेत्रों में प्रदूषण का स्तर कुछ कम रहा. कटिहार, सीवान और सासाराम में AQI मध्यम स्तर पर था. छपरा और भागलपुर जैसे स्थानों पर भी स्थिति थोड़ी बेहतर रही, लेकिन कुल मिलाकर प्रदूषण का स्तर चिंताजनक बना हुआ है.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.