Bihar Bhumi: डीसीएलआर पर गिरी गाज! रोका गया वेतन, काम में लापरवाही का आरोप
Bihar Bhumi: बिहार के मुजफ्फरपुर में भूमि सर्वे के काम में लापरवाही करने पर डीसीएलआर का वेतन रोका गया है. मामले को तीन महीने से पेंडिंग रखा गया था. डीएम ने जांच करते हुए डीसीएलआर से स्पष्टीकरण मांगा है. पढ़ें पूरी खबर…
By Aniket Kumar | May 1, 2025 1:39 PM
Bihar Bhumi: बिहार में जमीन सर्वे का काम जारी है. इसको लेकर विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. किसी भी तरह की लापरवाही पर विभाग सख्त है. इसी क्रम में मुजफ्फरपुर में लापरवाही के आरोप में डीसीएलआर के खिलाफ सख्त एक्शन लिया गया है. दरअसल, तीन महीने तक मामला पेंडिंग रखने पर जिले के डीसीएलआर पूर्वी पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कड़ी कार्रवाई की है. डीएम ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा है और उनकी सैलरी पर तत्काल रोक लगाने का आदेश जारी किया है.
10 जनवरी को दर्ज हुआ था परिवाद
डीएम ने डीसीएलआर पूर्वी को सभी लंबित मामलों का निष्पादन कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. साथ ही यह भी स्पष्ट किया है कि जब तक अंतिम आदेश पारित नहीं होता, तब तक उनका वेतन भुगतान बंद रहेगा. दरअसल, जिले के मुशहरी रोहुआ के कृष्णनंदन झा ने आम जनता से साक्षात्कार कार्यक्रम के दौरान 10 जनवरी को एक परिवाद दर्ज कराया था. इसमें राजस्व कर्मचारी अजीत कुमार पर रिश्वत लेकर साजिश के तहत रसीद जारी करने का आरोप लगाया गया था. इस परिवाद पर कॉपी भेजने के लिए डीसीएलआर पूर्वी को निर्देशित किया गया था. लेकिन, उन्होंने इसे पेंडिंग रखा.
डीएम ने डीसीएलआर का वेतन रोका
मामले की जांच में पाया गया कि डीसीएलआर पूर्वी के ऑफिस में पहले से ही 57 अन्य मामले पेंडिंग हैं, जिनका निष्पादन नहीं किया गया है. डीएम ने कृष्णनंदन झा के परिवाद पत्र को भेजते हुए डीसीएलआर पूर्वी से तीन महीने तक इसे लंबित रखने का कारण पूछा है और वेतन रोकने का सख्त आदेश जारी किया है.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.