Bihar Board 12th Result 2025: मुजफ्फरपुर की अनुष्का ने 12वीं की परीक्षा में लहराया परचम, 2nd रैंक पर जमाया कब्जा
Bihar Board 12th Result 2025: बिहार बोर्ड इंटर के रिजल्ट (आर्ट्स) में मुजफ्फरपुर की छात्रा अनुष्का ने टॉप 3 में जगह बनाई है. उन्होंने 94.2 फीसदी अंक के साथ 2nd स्थान पर पाया है.
By Aniket Kumar | March 25, 2025 2:47 PM
Bihar Board 12th Result 2025: मुजफ्फरपुर की अनुष्का कुमारी ने पूरे बिहार में इंटर की परीक्षा (आर्ट्स) में दूसरी रैंक हासिल की है. अनुष्का राज नारायण सिंह कॉलेज, मुजफ्फरपुर की छात्रा हैं. उन्होंने Bihar Board 12th Result 2025 (आर्ट्स ) में 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. कुल अंक की बात करें तो अनुष्का को 471 अंक प्राप्त हुए हैं. अनुष्का के पिता का नाम अमित कुमार है और माता का नाम रेखा कुमार है. छात्रा मुजफ्फरपुर के चंदवारा के शिवपुरी की रहने वाली हैं.
बिहार में टॉप करने के बाद घर में खुशी का माहौल
इसी कॉलेज की छात्रा हैं अनुष्का
बिहार बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (BSEB) की तरफ से कक्षा 12वीं इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट- results.biharboardonline.com पर जाना होगा. बता दें कि रिजल्ट चेक करने के लिए परीक्षार्थियों को रोल नंबर और रोल कोड की जरूरत होगी. बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी हुई है.
टॉपर्स के नाम के साथ जारी की गई कई डिटेल्स
बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) की तरफ से अंकों के साथ-साथ टॉपर्स के नाम, पास प्रतिशत (कुल और लिंग के अनुसार) और अन्य जानकारी बीएसईबी द्वारा घोषित की गई है. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में परिणाम जारी किया है. रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.