Bihar: भाजपा नेता के घर में घुसे 10 बदमाश, हत्या की कोशिश, बाइक छोड़ भागे अपराधी

Bihar Crime: बिहार के मुजफ्फरपुर में बीजेपी नेता के घर घुसकर 10 बदमाशों ने लूटपाट की. अपराधियों ने हत्या की भी कोशिश की. पीड़ित नेता ने चालाकी दिखाते हुए सभी अपराधियों को घर में बाहर से बंद कर दिया. छत के रास्ते कूदकर भागे अपराधी. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | April 13, 2025 1:49 PM
feature

Bihar Crime: बिहार में भाजपा नेता के घर से लूटपाट की घटना सामने आई है. मुजफ्फरपुर जिले के भाजपा नेता सह उन्नति इंडेन ग्रामीण गैस वितरक जांता के डिस्ट्रीब्यूटर प्रशांत ठाकुर के घर अपराधियों ने पिस्टल के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने हत्या की भी कोशिश की. जिले के जांता गांव स्थित बीजेपी नेता के आवास पर हथियार से लैश करीब 10 बदमाशों ने घुसकर लूटपाट और हत्या की कोशिश की. प्रशांत ठाकुर भाजपा दक्षिणी मंडल में मंडल पदाधिकारी हैं. 

घर में घुसे 10 बदमाश

मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, बदमाशों के पास पिस्टल सहित अन्य कई हथियार थे. घर में घुसते ही अपराधियों ने पिस्टल कनपटी पर सटा कर प्रशांत ठाकुर से गैस एजेंसी का कलेक्शन, जो करीब दो लाख रुपये थे, लूट लिये और जान से मारने की धमकी दी. प्रशांत ठाकुर ने सूझबूझ दिखाते हुए किसी तरह घर से बाहर निकलकर मुख्य गेट को लॉक कर दिया. उसके बाद घबराये अपराधी छत के रास्ते कूदकर भागने लगे. भागने के क्रम में पांच अपराधी घायल भी हो गये, जिन्हें ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं कुछ अपराधी हथियार और लूट के पैसे लेकर फरार हो गए. पकड़ाए अपराधी की पहचान समस्तीपुर जिला के चकमेहसी थाना के बख्तियारपुर के रहने वाले धीरेन्द्र ठाकुर, विनय कुमार ठाकुर, पवन कुमार ठाकुर, सरोज कुमार व कन्हाई कुमार के रूप में की गयी है. 

बाइक छोड़ भागे बदमाश

वहीं, अपराधियों ने भागने के क्रम में अपनी तीन बाइक को भी घटनास्थल पर छोड़ दिया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. मामले की सूचना मिलते ही बेनीबाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी. पीड़ित प्रशांत ठाकुर ने थाने में आवेदन देकर पूरी घटना की जानकारी दी है. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि हिरासत में लिये गये आरोपियों का इलाज चल रहा है. साथ ही उनलोगों से पूछताछ की जा रही है.

ALSO READ: “ए भोले बाबा, मेरा बच्चा लौटा दीजिए…”, शिवलिंग पर बेटे का शव रखकर जिंदगी की भीख मांगती रही मां

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version