मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर समेत 2 की गोली मारकर हत्या, जमीन विवाद में मर्डर की आशंका

Bihar Crime: प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही की हत्या के बाद डेढ़ साल तक शहर में भूमाफियाओं के गिरोह शांत रहे. प्लॉट पर वर्चस्व को लेकर भिड़ंत तो हुई, लेकिन सड़क पर गोलियां नहीं चली.

By Ashish Jha | May 14, 2025 8:50 AM
feature

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर में जिला स्कूल के पास मंगलवार की देर शाम चाय दुकान के सामने बाइक सवार दो अपराधियों ने मुशहरी अंचल के राजस्व कार्यालय से जुड़े रहे प्रॉपर्टी डीलर मोहम्म जावेद समेत दो की गोली मारकर हत्या कर दी. दूसरा व्यक्ति जावेद का सहयोगी मुशहरी के तरौरा गोपालपुर निवासी राजू साह था. घटनास्थल से पुलिस ने सात खोखा और दो पिलेट जब्त किया है. मालीघाट निवासी जावेद रामबाग संस्कृत कॉलेज के पास परिवार के साथ रहता था.

प्रॉपर्टी डीलिंग में वर्चस्व को लेकर हत्या

प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर पुलिस इसे प्रॉपर्टी डीलिंग में वर्चस्व व जमीन विवाद से जोड़कर देख रही है. सिटी एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया कि जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जावेद चार-पांच लोगों के साथ दुकान पर चाय पी रहा था. इसी दौरान बाइक से पहुंचे दो अपराधियों ने पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जावेद के सीने और पेट में चार और उसके सहयोगी राजू को दो गोलियां लगीं. वारदात कर बदमाश हाथी चौक की ओर निकल भागे.

प्रॉपर्टी डीलिंग में फिर बहा खून

प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही की हत्या के बाद डेढ़ साल तक शहर में भूमाफियाओं के गिरोह शांत रहे. प्लॉट पर वर्चस्व को लेकर भिड़ंत तो हुई, लेकिन सड़क पर गोलियां नहीं चली. हाल में कई विवादित जमीनों को लेकर कई गुटों में भिड़ंत हुई, लेकिन हत्या की वारदात नहीं हुई. मो. जावेद की हत्या से शहर में फिर जमीन के धंधे में वर्चस्व को लेकर हिंसा शुरू होने की आशंका जताई जा रही है.

Also Read: Folk Band: मिथिला का ‘फोक बैंड’ रसनचौकी, इन पांच वाद्ययंत्रों पर कभी नहीं बजता शोक धुन

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version