छात्रा को बहला-फुसलाकर ले गया आरोपी
तो वहीं, दूसरी घटना यह हुई थी कि, एक किशोरी वैशाली से अपने नानी घर आई थी. जिसके बाद उसका शव एक बोरे में मिला था, इस घटना में भी दुष्कर्म को लेकर ही आशंका व्यक्त की गई. लेकिन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. इसी बीच आज तीसरी घटना सामने आ गई है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी का नाम मुकेश राय है. जो कि 11वीं की छात्रा को बहला-फुसलाकर शनिवार रात को किसी सुनसान जगह ले गया और उसे साथ दुष्कर्म किया. वारदात को अंजाम देने के बाद छात्रा को बाइक से घर के पास लाकर छोड़ दिया. जिसके बाद छात्रा ने पूरी घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी.
लोगों का फूटा गुस्सा
इधर, घटना के बाद आरोपी मुकेश फरार हो गया. घर के लोग आरोपित मुकेश राय के दरवाजे पर पूछने गए. जहां, लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने जमकर हंगामा और रोड़ेबाजी की. वहीं, घटना की सूचना पर तुर्की पुलिस भी पहुंची. लेकिन, आरोपित के परिवार वालों ने पीड़िता के परिवार वालों को मारपीट कर भगा दिया. जिसके बाद छात्रा को लेकर उसके परिवार वाले महिला थाने पहुंचे. यहां आरोपी मुकेश के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. महिला थानेदार अदिति कुमारी की माने तो, छात्रा की मेडिकल जांच कराई गई है. उसका कोर्ट में भी बयान कराया जायेगा. आरोपी मुकेश फरार है. पुलिस उसकी छानबीन में जुट गई है. वहीं, एक के बाद एक हो रही इस तरह की घटना के बाद लोगों के बीच आक्रोश कायम हो गया है. पुलिस पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं.
Also Read: Bihar News: दिनेश राय बने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव, प्रशासनिक मशीनरी को मजबूत करने का उद्देश्य