रामलला का दर्शन करने जा रहा था परिवार, बीच रास्ते में ही चोरों ने उड़ा ली गाड़ी
Bihar Crime: रामलला का दर्शन करने पूर्णिया से अयोध्या जा रहे एक परिवार की गाड़ी चोरों ने बीच रास्ते से ही उड़ा ली. पीड़ित और उसका परिवार मुजफ्फरपुर के एक गेस्ट हाउस में रात को रुका था. इस दौरान पार्किंग से चोरों ने उसकी कार उठा ली. पढ़ें पूरी खबर…
By Aniket Kumar | April 10, 2025 12:59 PM
Bihar Crime: बिहार के पूर्णिया जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां रामलला का दर्शन करने जा रहे व्यापारी की स्कॉर्पियो रास्ते में ही चोरी हो गई. पीड़ित व्यापारी का नाम पंकज बताया जा रहा है. वह अपने पूरे परिवार के साथ मंगलवार की दोपहर डेढ़ बजे पूर्णिया से अयोध्या के लिए निकले थे. रात के करीब साढ़े नौ बजे वह मुजफ्फरपुर के बैरिया पहुंचे. वहां एक गेस्ट हाउस में आराम करने के लिए किराए पर कमरा लिया. गाड़ी को बाहर पार्क कर दी और फिर सोने चला गया. सुबह उठा तो देखा की उसकी गाड़ी पार्किंग के जगह पर नहीं थी. पीड़ित ने बताया कि गाड़ी में कीमती कपड़ा, नकदी, खाने का सारा सामान रखा था.
खराब मिला सीसीटीवी कैमरा
सुबह जब उठकर पीड़ित ने गाड़ी गायब देखी तो उसके होश उड़ गए. आनन- फानन में डायल 112 पर चोरी की सूचना दी. इसके बाद डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके पर छानबीन शुरू की. गेस्ट हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे को जब चेक किया गया तो वह खराब स्थिति में मिला. स्टाफ से जब इसकी वजह पूछी गई तो किसी ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया.
कैंपस के बाहर खड़ी कराई गाड़ी
मामले को लेकर पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अहियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कारोबारी पंकज कुमार मंडल ने शिकायत में बताया कि वह अपने पूरे परिवार के साथ पूर्णिया से अयोध्या रामलला के दर्शन करने जा रहे थे. बैरिया में रात के समय उन्होंने एक गेस्ट हाउस में स्टे किया. वहां का स्टाफ अपनी गाड़ी अंदर करके उसकी गाड़ी कैंपस से बाहर खड़ी करवा दी. पूछने पर बोला कि यहां से गाड़ी चोरी नहीं होती है. इसके बाद वे लोग सोने चले गए. सुबह उठे तो उनकी गाड़ी चोरी हो गयी थी. उसको आशंका है कि गेस्ट हाउस के स्टाफ की मिली भगत से गाड़ी चोरी की गयी है.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.