Bihar Crime: बम के धमाकों से दहला मुजफ्फरपुर, दिनदहाड़े LIC एजेंट के घर पर चढ़कर मारे बम

Bihar Crime: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अपराधियों ने दिनदहाड़े एलआईसी एजेंट के घर पर चढ़कर दो बम मार दिए. अपराधियों ने पहले एजेंट से 15 लाख की रंगदारी मांगी थी. जब एजेंट ने रंगदारी देने से मना कर दिया तो अपराधियों ने घर पर चढ़कर बमबारी कर दी. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | March 24, 2025 8:21 PM
an image

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े दबंगों की दबंगई देखने को मिली है. 15 लाख रुपए रंगदारी नहीं मिलने से गुस्साए अपराधियों ने एलआईसी एजेंट के घर पर चढ़कर बमबारी की. बमबारी के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. वही घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. बता दें, पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के फकुली थाना क्षेत्र के गोआ भगवान गांव का है, जहां के रहने वाले एलआईसी एजेंट अरुण सिंह के घर पर बदमाशों ने बमबाजी की है.

15 लाख की मांगी थी रंगदारी

बताया जा रहा है कि पहले से ही अपराधियों ने एलआईसी एजेंट अरुण सिंह से 15 लाख रुपए रंगदारी की मांग की थी. जब अरुण ने रंगदारी नहीं दी तो इस बात से नाराज अपराधियों ने आज यानी सोमवार को एलआईसी एजेंट अरुण सिंह के घर पर दो बम पटक दिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई है. मामले की सूचना मिलते ही फकुली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची साथ ही एफएसएल की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया. 

एसपी का बयान

पूरे मामले को लेकर ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि जिले के फकुली थाना क्षेत्र के गोआ भगवान गांव के रहने वाले एलआईसी एजेंट अरुण सिंह के घर पर कुछ बदमाशों ने दो ब्लास्ट किया है. हालांकि, वह पटाखा है या फिर विस्फोटक. इसकी जांच पुलिस और मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम कर रही है. उन्होंने आगे बताया कि एलआईसी एजेंट अरुण सिंह से बदमाशों द्वारा रंगदारी मांगे की बात सामने आई है. रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने घर पर ब्लास्ट किया है. फिलहाल, पुलिस सभी एंगल पर जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

ALSO READ: Muzaffarpur News: हनुमान मंदिर के बाद अब दुर्गा मंदिर हटाने को नोटिस, रेल प्रशासन ने दी कड़ी चेतावनी

ALSO READ: Bihar Crime: खाली पड़े खेत से निकली 209 कार्टन शराब, उत्पाद विभाग की टीम ने किया जब्त

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version