Bihar Crime: JDU नेता के घर पर बदमाशों ने की दनादन फायरिंग, गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा पूरा इलाका

Bihar Crime: बिहार में अपराधियों का मनोबल चरम पर पहुंच गया है. इस बीच बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से है जहां अपराधियों ने जेडीयू नेता के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. जिसके बाद पूरा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट के दहल उठा. घटनास्थल से खोखे भी बरामद हुए हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

By Preeti Dayal | April 28, 2025 9:17 AM
an image

Bihar Crime: बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर पहुंच गया है. आम तो आम लेकिन खास को भी निशाना बना रहे हैं. इस बीच बड़ी खबर मुजफ्फरपुर जिले से सामने आई है, जहां जेडीयू नेता के घर पर दनादन फायरिंग हुई है. अपराधियों ने रविवार देर शाम जेडीयू नेता पप्पू सिंह के घर पर गोलियों की बौछार कर दी. जिसके बाद पूरा इलाका गोलियों की गूंज से कांप उठा. हालांकि, इस घटना में किसी को भी गोली लगने की सूचना नहीं है. यह पूरा मामला मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग चौधरी स्थित विद्यापीठ लेन की है. 

बाइक सवार अपराधियों ने की फायरिंग 

इस पूरे घटना को लेकर बताया जा रहा है कि, जेडीयू नेता सह अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह अपना काम कर घर लौटे थे. इस दौरान उनके साथ कुछ अन्य लोग भी थे. सभी एक साथ घर में ही बैठे थे. तभी बाइक सवार कुछ अपराधी पहुंचे और अचानक ताबड़तोड़ उनके घर पर फायरिंग कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. इधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस

जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस फूटेज को खंगालने और अपराधियों की तलाश में जुट गई है. इधर, घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम भी जांच-पड़ताल कर रही है. साथ ही मौके से करीब आधा दर्जन खोखे भी बरामद हुए हैं. बता दें कि, इस बड़ी वारदात के बाद एक बार फिर से बिहार में विधि व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं. देखना होगा कि, पुलिस अपराधियों तक कब तक पहुंच पाती है. 

Also Read: Sarkari Naukri: बिहार में एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, तुरंत कर लें अप्लाईhttps://www.prabhatkhabar.com/education/job-openings/sarkari-naukri-in-bihar-agriculture-department-for-201-posts-see-eligibility-and-how-to-apply

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version