Bihar Crime: पोखर में तैरता मिला व्यक्ति का शव, हत्या की आशंका
Bihar Crime: मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र में बुद्ध पोखर से एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. हत्या की आशंका जताई जा रही है. पढ़ें पूरी खबर…
By Aniket Kumar | June 22, 2025 1:40 PM
Bihar Crime: मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर-21 स्थित बुद्ध पोखर में रविवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने शव को पानी में तैरते देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को पोखर से बाहर निकलवाया और जांच शुरू की. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.
हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि व्यक्ति की हत्या कर शव को पोखर में फेंका गया है. मृतक की उम्र करीब 40 से 45 वर्ष के बीच बताई जा रही है. शव की स्थिति बेहद खराब है, जिससे मौत का समय 2-3 दिन पहले का माना जा रहा है. पुलिस के अनुसार, मृतक का हाथ फैला हुआ और पैर मुड़ा हुआ था, जो पानी में डूबने की ओर इशारा करता है. हालांकि, सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आ पाएगी.
72 घंटे तक रखा जाएगा शव सुरक्षित
थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने बताया कि शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. आसपास के लोगों से पूछताछ हो रही है और नजदीकी थानों को भी सूचना भेजी गई है. पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान के लिए 72 घंटे तक मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा जाएगा. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है, ताकि सच्चाई सामने आ सके.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.