Bihar Crime: दाखिल-खारिज को लेकर महिला को अकेले में बुलाने का आरोप, CO-राजस्व कर्मचारी के खिलाफ FIR दर्ज
Bihar Crime: मुजफ्फरपुर के मुशहरी प्रखंड में सीओ महेंद्र शुक्ला और राजस्व कर्मचारी अनुज कुमार पर जमीन दाखिल खारिज में गड़बड़ी और महिला से अकेले मिलने की मांग का आरोप लगा है. साथ ही, सीओ दोहरे हत्याकांड की जांच के घेरे में भी हैं. पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है. पढे़ं पूरी खबर…
By Aniket Kumar | May 29, 2025 4:03 PM
Bihar Crime: मुजफ्फरपुर के मुशहरी प्रखंड के सीओ महेंद्र शुक्ला और राजस्व कर्मचारी अनुज कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इन पर जमीन के दाखिल खारिज में गड़बड़ी करने और महिला से अकेले मिलने की मांग करने का आरोप है. मामला सदर थाना क्षेत्र के खबरा का है, जहां निवासी मुकेश शर्मा की पत्नी काजल देवी ने सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर किया था.
सीओ से अकेले मिलने को कहा
काजल का आरोप है कि उसने खबरा में एक डेसिमल जमीन खरीदी थी और दाखिल खारिज के लिए आवेदन दिया था, जिसे सीओ ने पेंडिंग कर दिया. राजस्व कर्मचारी अनुज कुमार ने काजल देवी को सीओ से अकेले मिलने की सलाह दी थी. जब काजल देवी ने ऐसा नहीं किया तो दाखिल खारिज का आवेदन बेबुनियाद बताते हुए खारिज कर दिया गया.
दोहरे हत्याकांड में भी जांच के घेरे में सीओ
मुशहरी सीओ महेंद्र शुक्ला दोहरे हत्याकांड की जांच में भी घिरे हैं. जिला स्कूल के पास प्रॉपर्टी डीलर मो. जावेद और राजू शाह की हत्या के मामले में पुलिस ने 30 से अधिक लोगों से पूछताछ की है. जावेद के स्कूटी और कार्यालय से सरकारी दस्तावेज मिलने के बाद कई राजस्व कर्मियों से पूछताछ हुई. सीओ महेंद्र शुक्ला पर आरोप है कि उसने कार्यालय से गोपनीय दस्तावेज जावेद के कार्यालय में पहुंचाए. सदर थाना अध्यक्ष अश्मित कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.