बिहार के मुजफ्फरपुर में बीच सड़क पर फायरिंग, लूटपाट के दौरान स्वर्ण कारोबारी को मारी गोली
Bihar Crime: बाइक सवार दो बादमाशों ने विशुनपुर सरैया-लखनौरी रेलवे पुल के निकट वारदात को अंजाम दिया. गोली व्यवसायी के पेट को दाहिने तरफ से चिरते हुए पीछे की ओर निकल गई.
By Ashish Jha | June 4, 2025 7:54 AM
Bihar Crime : मुजफ्फरपुर. बिहार में अपराधियों के हौसले पस्त नहीं हो रहे हैं. ताजा मामला मुजफ्फरपुर का है. जिले में देवरिया थाना के पुरानी बाजार स्थित अपनी आभूषण की दुकान को बंदकर मंगलवार देर शाम घर लौट रहे स्वर्ण व्यवसायी प्रमोद साह को अपराधियों ने गोली मार दी. इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए. बाइक सवार दो बादमाशों ने विशुनपुर सरैया-लखनौरी रेलवे पुल के निकट वारदात को अंजाम दिया. गोली व्यवसायी के पेट को दाहिने तरफ से चिरते हुए पीछे की ओर निकल गई. डॉक्टरों का कहना है कि घायल की स्थिति गंभीर, लेकिन खतरे से बाहर है.
दुकान बंद कर घर जा रहे थे
घटना की सूचना मिलते ही देवरिया थानाध्यक्ष रामविनय कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को स्थानीय निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. वहां से डॉक्टर ने उन्हें मुजफ्फरपुर स्थित एक निजी अस्पताल रेफर कर दिया है. घायल व्यवसायी धरफरी निवासी प्रमोद (45) ने पुलिस को बताया है कि दुकान बंदकर बाइक से घर लौट रहे थे. इस दौरान यह वारदात हुआ है.
लूट का विरोध करने पर मारी गोली
प्रमोद ने बताया कि जब वह पुल के निकट पहुंचे तो एक बाइक पर सवार दो बादमाशों ने उन्हें घेर लिया. पिस्टल दिखते हुए दोनों ने मारपीट शुरू कर दी और गहनों की मांग की. विरोध करने पर गोली मारने के बाद उनका मोबाइल, पर्स और गले से चांदी की चेन छीनकर जाफरपुर की ओर भाग निकले. बादमाशों ने एक मोबाइल मिस्त्री से भी पांच मोबाइल छीन लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बादमाशों की पहचान कर ली गई है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होगी.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.