Bihar Crime: पहले बच्चे की गर्दन तोड़ी फिर दोनों हाथ-पैर, मुजफ्फरपुर में 5 साल के मासूम की बेहरमी से हत्या

Bihar Crime: उसका शव घर से पांच सौ मीटर दूर जनेरा के खेत में मिला. शव को कुत्ता नोंच रहा था. बदबू आने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. बेदौल ओपी प्रभारी मनोज कुमार और औराई थाने के दरोगा रोशन मिश्रा मौके पर पहुंचे तो इस हत्या का राज खुला.

By Ashish Jha | April 29, 2025 7:58 AM
an image

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में 5 साल के एक बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी गई. औराई के सरहंचिया गांव में 23 अप्रैल की रात भोज खाने गए पांच वर्षीय अमन कुमार को अगवा कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई. पहले उसकी गर्दन तोड़ी गयी फिर दोनों हाथ और दोनों पैरों को तोड़ दिया गया था. सोमवार को उसका शव घर से पांच सौ मीटर दूर जनेरा के खेत में मिला. शव को कुत्ता नोंच रहा था. बदबू आने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. बेदौल ओपी प्रभारी मनोज कुमार और औराई थाने के दरोगा रोशन मिश्रा मौके पर पहुंचे तो इस हत्या का राज खुला.

कपड़े से हुई बच्चे की पहचान

सरहंचिया में मासूम का शव मिलने से पूरा गांव स्तब्ध है. अमन की गर्दन, दोनों हाथ और दोनों पैर को तोड़ दिया गया था. करीब 11:00 बजे शव को कुत्ते नोच रहे थे तो पास से गुजर रहे लोग बदबू आने पर वहां जाकर देखा तो स्तब्ध रह गये. मौके पर पहुंचे अमन के माता-पिता ने हाफ पैंट और गंजी देखकर पहचान की. स्थानीय लोग तेजाब से भी जलाने की आशंका जता रहे हैं. शव का सिर्फ कंकाल ही बचा हुआ था. पूर्वी डीएसपी सहेरियार अख्तर, कटरा सर्किल इंस्पेक्टर शुभ नारायण यादव पूरी टीम के साथ पहुंचे.
फॉरेंसिक टीम घटनास्थल से नमूने एकत्रित किए हैं.

जांच में जुटी पुलिस, आरोपित गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपित किशोर सहनी को गिरफ्तार कर लिया है. अमन के पिता शंभूसहनी ने पुलिस को बताया कि उनका पुत्र परिजनों के साथ पास ही सत्यम चौधरी के यहां भोज खाने गया था. वहां से गायब हो गया था. दो बच्चों ने बताया था कि दो लोग जबरन अमन को बाइक पर बैठाकर ले गए हैं. 24 अप्रैल को उसने अपहरण का केस दर्ज कराया. थानाध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि परिजनों की ओर से आवेदन दिया गया है. किशोर सहनी व उसके परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है. मां जगतारण देवी, पिता शंभू सहनी व बुजुर्ग बाबा कृष्णनंदन सहनी समेत पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.

Also Read: Road in Bihar: बिहार को मिला एक और एक्सप्रेसवे, 4000 करोड़ की लागत से बनेगा नारायणी-गंगा कॉरिडोर

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version