Bihar Crime: संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से सोने के बिस्किट और गहनों की तस्करी, बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश

Bihar Crime: बिहार में सोने की तस्करी करने वाले बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया गया है. दरअसल, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से सोने के बिस्किट और गहनों की तस्करी हो रही थी. जिसका मुजफ्फरपुर राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम ने भंडाफोड़ कर दिया है. जब्त किए गए सोने की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है.

By Preeti Dayal | May 10, 2025 3:59 PM
an image

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सोने की तस्करी करने वाले बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ हो गया है. दरअसल, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के जरिये बिहार से मुंबई सोने के बिस्किट और गहनों की तस्करी की जा रही थी, जिसकी कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है. मुजफ्फरपुर राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम ने संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से 20 किलो विदेशी सोना जब्त किया है.           

सोने की कीमत 18 करोड़ बताई जा रही

जानकारी के मुताबिक, जब्त किए गए सोने की कीमत खुले बाजार में करीब 18 करोड़ रुपए बताई जा रही है. जिन तीन तस्करों को पकड़ा गया है, उनकी पहचान हितेश, राजेश कुमार और विजय कुमार के रूप में हुई है. तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इधर, डीआरआई टीम की माने तो, सोने को ट्रॉली बैग में कपड़ों के अंदर बेहद चतुराई से छिपाकर ले जाया जा रहा था. कहा जा रहा है कि, ट्रेन जैसे ही छपरा पहुंची टीम ने घेराबंदी कर तीनों तस्करों को ट्रेन के भीतर से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के क्रम में तस्करों ने स्वीकार कर लिया कि, विदेशी सोना नेपाल से तस्करी कर मुजफ्फरपुर और हाजीपुर के रास्ते लाया गया था. इसके बाद इसे मुंबई के सर्राफा बाजार में खपाया जाना था. 

तस्करों से की जा रही पूछताछ 

यह भी बताया जा रहा है कि, तीनों तस्कर अब तक कई बार नेपाल से सोना लाकर उसे मुजफ्फरपुर होते हुए मुंबई पहुंचा चुके हैं. ऐसे में उन तस्करों का इतिहास देखते हुए शक जताया जा रहा है कि, इस गिरोह का संबंध अंतरराष्ट्रीय गिरोह से भी हो सकता है. तस्करों के मोबाइल से भी सुराग मिले हैं, जिसमें तस्करी से जुड़े अन्य नेटवर्क, सहयोगी और संभावित ग्राहक के नंबर और चैट रिकॉर्ड मिले हैं. फिलहाल, टीम तस्करों से ही पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. 

Also Read: Bihar Jeevika Didi: घरेलू हिंसा से लड़ना सिखाऐंगी जीविका दीदियां, सरकार ने दी नई जिम्मेदारी

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version