सोने की कीमत 18 करोड़ बताई जा रही
जानकारी के मुताबिक, जब्त किए गए सोने की कीमत खुले बाजार में करीब 18 करोड़ रुपए बताई जा रही है. जिन तीन तस्करों को पकड़ा गया है, उनकी पहचान हितेश, राजेश कुमार और विजय कुमार के रूप में हुई है. तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इधर, डीआरआई टीम की माने तो, सोने को ट्रॉली बैग में कपड़ों के अंदर बेहद चतुराई से छिपाकर ले जाया जा रहा था. कहा जा रहा है कि, ट्रेन जैसे ही छपरा पहुंची टीम ने घेराबंदी कर तीनों तस्करों को ट्रेन के भीतर से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के क्रम में तस्करों ने स्वीकार कर लिया कि, विदेशी सोना नेपाल से तस्करी कर मुजफ्फरपुर और हाजीपुर के रास्ते लाया गया था. इसके बाद इसे मुंबई के सर्राफा बाजार में खपाया जाना था.
तस्करों से की जा रही पूछताछ
यह भी बताया जा रहा है कि, तीनों तस्कर अब तक कई बार नेपाल से सोना लाकर उसे मुजफ्फरपुर होते हुए मुंबई पहुंचा चुके हैं. ऐसे में उन तस्करों का इतिहास देखते हुए शक जताया जा रहा है कि, इस गिरोह का संबंध अंतरराष्ट्रीय गिरोह से भी हो सकता है. तस्करों के मोबाइल से भी सुराग मिले हैं, जिसमें तस्करी से जुड़े अन्य नेटवर्क, सहयोगी और संभावित ग्राहक के नंबर और चैट रिकॉर्ड मिले हैं. फिलहाल, टीम तस्करों से ही पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
Also Read: Bihar Jeevika Didi: घरेलू हिंसा से लड़ना सिखाऐंगी जीविका दीदियां, सरकार ने दी नई जिम्मेदारी