सीतामढ़ी में क्लीनिक चलाते हैं पीड़ित डॉक्टर
पीड़ित चिकित्सक का नाम निजामुद्दीन बताया गया है. वह बभनगामा गांव के रहने वाले हैं. जानकारी के अनुसार निजामुद्दीन पेशे से एक झोलाछाप डॉक्टर हैं और सीतामढ़ी में वह क्लीनिक चलाते हैं. जानकारी मिली है कि रविवार रात वह अपनी बाइक से घर लौट रहे थे.
बाइक की चाबी नहीं देने पर मारी गोली
उसी दौरान रास्ते में जोका पुल के निकट राजखंड-पुपरी मार्ग पर तीन बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और बाइक की चाबी मांगी. जिसके बाद निजामुद्दीन ने तुरंत ही चाबी निकाल ली. चाबी निकालते ही नाराज होकर अपराधियों ने उनके दाहिने पैर में गोली मार दी. गोली लगते ही वह गिर पड़े. इसके बाद बदमाशों ने उनसे नकदी और मोबाइल फोन लूटकर हथियार लहराते हुए समस्तीपुर की तरफ भाग निकले.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
फरार अपराधियों की तलाश जारी
गोली की आवाज सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. खबर मिलते ही औराई थानाध्यक्ष राजा सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को प्राथमिक उपचार के लिए औराई सीएचसी भेजा. हालांकि बेहतर इलाज के लिए उन्हें मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज स्थानांतरित कर दिया गया. औराई थानाध्यक्ष राजा सिंह के अनुसार पीड़ित चिकित्सक के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान जारी है.
इसे भी पढ़ें: अब बिहार में उद्योग की बढ़ेगी रफ्तार, इन जिलों में स्थापित होंगे दो विशेष आर्थिक क्षेत्र