Bihar Crime: मुजफ्फरपुर शहर के स्टेशन रोड में शनिवार की अहले सुबह एक युवती की हत्या करके शव फेंका हुआ मिला. दुष्कर्म के बाद हत्या किये जाने की आशंका जाहिर की जा रही है. हत्यारे ने शव को कंबल में बांधकर प्लास्टिक के बोरा में पैक करके फेंका था. मृतका की पहचान ना हो इसके लिए उसके चेहरा को भी बिगाड़ दिया. स्टेशन रोड में शव मिलने की सूचना के बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुटी हुई थी. एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह, नगर थानेदार विजय कुमार सिंह, अपर थानेदार राजकुमार पुलिस टीम मौके पर पहुंचे. प्लास्टिक के बोरा को काट कर कंबल को खोला गया. इसमें युवती का शव मिला. मृतका की उम्र 22 से 26 साल के बीच में बतायी जा रही है. नगर थाने की पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर उसको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. मृतका काले रंग की लेगिंग्स व हल्का ग्रीन कुर्ती पहनी हुई थी. हाथ में धागा भी बांधी हुई थी. शव की पहचान नहीं हो पायी है. नगर थाने की पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से जिले के सभी थानेदारों को तस्वीर भेजी है.
संबंधित खबर
और खबरें