Bihar Crime: फिल्मी स्टाइल में पुलिस ने शराब तस्करी का किया भंडाफोड़! 25 लाख की विदेशी शराब जब्त

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर की जिला पुलिस ने ट्रक का पीछा करते हुए 25 लाख की विदेशी शराब जब्त की है. पुलिस को शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. इससे पहले भी जिले से तस्करी के कई मामले सामने आ चुके हैं. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | March 27, 2025 12:03 PM
an image

Bihar Crime: बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. इसके बावजूद आए दिन शराब तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं. पुलिस लगातार शराब धंधेबाजों के खिलाफ जांच अभियान चलाती है. इसी क्रम में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस ने 25 लाख की विदेशी शराब जब्त की है. जिले के मोतिपुर एथनॉल प्लांट के पीछे एक ट्रक से 2150 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है. 

भागने में सफल रहा ड्राइवर

जानकारी के अनुसार, पुलिस को यह सूचना मिली थी कि मोतिपुर एथनॉल फैक्ट्री के पीछे एक लावारिस ट्रक में शराब रखी गई है. सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने मौके पर छापेमारी की. पुलिस को मौके पर देख ड्राइवर ट्रक लेकर मेहसी की तरफ भाग निकला. हाईवे पर रोड जामकर पुलिस ने ट्रक को पकड़ा. हालांकि, ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार होने में सफल रहा.

तीन लोगों के खिलाफ दर्ज हुई है प्राथमिकी

ट्रक में 750ml, 500ml और 250ml के विदेशी शराब के कार्टन भरे थे. मामले में पुलिस ने मोतीपुर के बथना गांव के रहने वाले तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. तीन लोगों में इंदल भगत, लालू भगत और रणधीर भगत को आरोपी बनाया गया है. तीनों पहले से शराब तस्करी के मामलों में आरोपी है. 

शराब कारोबारी ने मंगाई थी यह खेप

मामले को लेकर ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने कहा, मुजफ्फरपुर में पुलिस ने 25 लाख की विदेशी शराब जब्त की है. जिले के मोतिपुर एथनॉल प्लांट के पीछे एक ट्रक से विदेशी शराब की यह बड़ी खेप जब्त की गई है. एसपी ने आगे कहा कि जांच में पता चला है कि बथना के शराब कारोबारी ने यह बड़ी खेप मंगवाई थी. आरोपी रणधीर भगत पर आर्म्स एक्ट का भी मामला दर्ज है. पुलिस ट्रक के मालिक को भी इस मामले में आरोपी बना रही है.

ALSO READ: मुजफ्फरपुर को एक और बड़ी सौगात! 13.67 करोड़ की लागत से तैयार होगा न्यू आम्रपाली ऑडिटोरियम

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version