Bihar Crime: 24 लाख के गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, होली पर दो जिलों में खपाने का था प्लान

Bihar Crime: बिहार के मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रेल पुलिस ने जांच के दौरान एक युवक को 21 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. गांजे की कीमत 24 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने जंक्शन पर जवानों की संख्या बढ़ा दी है. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | March 6, 2025 2:28 PM
an image

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर रेल पुलिस ने जंक्शन पर होली को देखते हुए जांच अभियान तेज कर दिया है. इसी क्रम में रेल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जांच के दौरान एक युवक को संदेह के आधार पर तालाश ली गई. तलाशी में युवक के पास से 24 लाख रुपए का गांजा बरामद किया गया है. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही अन्य तस्करों की पहचान में जुट गई है. गिरफ्तार युवक की पहचान मोतिहारी जिला के राजेपुर थाना क्षेत्र के सुमित कुमार के रूप में की गई है. रेल पुलिस ने जंक्शन पर पुलिस बल की संख्या बढ़ा दी है. 

मुजफ्फरपुर और मोतिहारी के बीच खपाने का था प्लान

पूछताछ के दौरान यह जानकारी मिली कि युवक 21 किलो गांजा को खास तरीके से पैक कर ला रहा था और उसे मुजफ्फरपुर और मोतिहारी के अलग-अलग जगहों में खपाने की प्लानिंग कर रहा था. गिरफ्तार के तुरंत बाद सुमित कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. 

आरोपी से जारी है पूछताछ

रेल थाना प्रभारी ने मामले को लेकर कहा कि रेलवे स्टेशन पर की गई चेकिंग के दौरान हमें भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है. साथ ही रेल पुलिस ने एक युवक को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक से पूछताछ जारी है. पता लगाया जा रहा है कि गांजा की यह खेप कहां से लाई जा रही थी और तस्करों का नेटवर्क कितना विस्तृत है. रेल पुलिस ने यह भी कहा कि होली के मौके पर दूसरे राज्यों से बिहार लौटने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए स्टेशनों पर विशेष कदम उठाए गए हैं.

ALSO READ: Baba Bageshwar: 700 साल पुराने मठ में ‘बाबा बागेश्वर’ सुनाएंगे हनुमंत कथा, कभी प्रभु श्रीराम और मां सीता ने किया था विश्राम

ALSO READ: Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने RJD सुप्रीमो लालू यादव को घेरा, बोले- कुछ भी नहीं थे लालू…

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version