Bihar Crime: आधी रात बॉयफ्रेंड के साथ आपत्तिजनक स्थिति में थी मां, गुस्साए बेटे ने प्रेमी की हत्या कर शव को गाड़ा

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में एक बेटे ने अपनी मां के प्रेमी की हत्या कर शव को खेत में दफना दिया. मां के अवैध संबंधों से परेशान बेटे ने गुस्से में आकर वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने शव बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | May 24, 2025 12:29 PM
an image

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक बेटे ने अपनी मां के प्रेमी की हत्या कर दी. आरोपी युवक अविनाश, छाजन गांव का निवासी है और उसने 26 वर्षीय जीतू की हत्या कर शव को खेत में गाड़ दिया. अविनाश की मां और जीतू के बीच पिछले कई सालों से अवैध संबंध थे, जो अविनाश के लिए मानसिक पीड़ा का कारण बन गए थे. करीब पांच साल पहले अविनाश ने अपनी मां को जीतू के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा भी था. इस बात ने अविनाश को अंदर तक झकझोर दिया था.

रात में घर में घुसा जीतू, हुआ झगड़ा

पूछताछ में अविनाश ने बताया कि घटना 7 मई की रात को हुई, जब जीतू रात 12 बजे जबरन उनके घर में घुसने की कोशिश कर रहा था. अविनाश ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन जीतू नहीं माना और झगड़ा शुरू हो गया. इसके बाद जीतू घर से भागकर खेत की ओर चला गया. अविनाश ने उसका पीछा किया और दोनों के बीच खेत में फिर से झगड़ा हुआ. गुस्से में आकर अविनाश ने बांस के डंडे से जीतू पर वार कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल होकर गिर पड़ा और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई.

शव को खेत में दफनाया

हत्या के बाद अविनाश ने शव को खेत में ही गाड़ दिया और वहां से चला गया. इसके बाद से जीतू लापता था. उसकी पत्नी, जो इस समय सात महीने की गर्भवती है और एक पांच साल की बेटी की मां भी है, ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. 22 मई को गांव वालों की सूचना पर जब पुलिस ने खेत की खुदाई की तो मिट्टी से एक पैर बाहर निकला दिखाई दिया. खुदाई के बाद शव मिला, जिसकी पहचान जीतू के कपड़ों से की गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की.

पुलिस की जांच में खुला राज

शुरुआती जांच में जीतू की मां ने गांव के एक व्यक्ति रामदेव पर आरोप लगाया कि वह उसकी पत्नी से फोन पर बात करता था और जीतू को जान से मारने की धमकी दे चुका था. लेकिन, पुलिस जांच में यह सच सामने आया कि हत्या अविनाश ने की है. उसने न सिर्फ अपना गुनाह कबूला बल्कि पूरे घटनाक्रम का विवरण भी दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ALSO READ: TRE 4 Vacancy: बिहार के इन 14 जिलों में शिक्षकों की भारी कमी, TRE 4 के तहत होगी 90 हजार टीचर की भर्ती

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version