मछली बेचने वाले ने किया गंदा काम
पूरी घटना को लेकर बताया गया कि, आरोपी का नाम रोहित सहनी (30 वर्ष) है, जो कुढ़नी थाना क्षेत्र के हरपुल बलरा का रहने वाला है. वह एक मछली व्यवसाई है. दरअसल, बच्ची अपने घर के पास खेल रही थी. इसी दौरान वहां पर मछली बेचने वाला आरोपी रोहित पहुंचा. गलती से बच्ची मछली बेचने वाले के साइकिल में सट गई. इसके बाद आरोपी, बच्ची वहां से बहला-फुसलाकर करीब 1 किलोमीटर दूर सुनसान जगह पर ले गया. वहीं, उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद हत्या की नियत से बच्ची का गला काटा और उसका पेट भी चीर दिया. फिर, बच्ची को वहीं, अधमरा स्थिती में छोड़ कर भाग निकला.
बच्ची की हत्या की कोशिश
बता दें कि, इस दौरान बच्ची की मां को नहीं पता था कि उसे कोई उठा ले गया. मां घर में आराम कर रही थी. जिसके बाद पड़ोसियों ने मां को जानकारी दी कि, उसकी बेटी को मछली वाला पकड़कर ले गया. इसके बाद मां बच्ची की खोजबीन में जुटी. बच्ची का कुछ पता नहीं चलने पर मां ने पुलिस को जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी. जिसके बाद मुखिया गुड्डू सिंह ने मां को फोन कर बताया कि, उनकी बेटी पोखर के किनारे अधमरी स्थिती में पड़ी है. आनन-फानन में बच्ची को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
इस दौरान बच्ची कुछ बोल भी नहीं पा रही थी. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. उसने अपनी मां को इशारा करके पूरी घटना बताई. हालांकि, पुलिस ने एक घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर उत्पात मचाया. ग्रामीण आरोपी की हत्या कर देना चाहते थे. ग्रामीण इस बात पर अड़ गए कि, आरोपी को उनके हवाले कर दिया जाए, उसे बचने नहीं देंगे बल्कि मार डालेंगे. हालांकि, पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझाया, जिसके बाद वे शांत हुए. फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
Also Read: इंडो-नेपाल बॉर्डर पर दिखे डेढ़ दर्जन ड्रोन, पटना से दिल्ली तक मचा हड़कंप