Bihar: बिना नंबर गाड़ी देने वाले एजेंसी पर लगेगा टैक्स का 15 गुणा जुर्माना, नया नियम लागू

Bihar: वाहन एजेंसी गाड़ी बेचने में बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है, अगर वह बिना नंबर के गाड़ी मालिक को हैंडओवर करते है और जांच के दौरान ऐसी गाड़ी मिलती है तो संबंधित वाहन एजेंसी पर टैक्स का 15 गुणा जुर्माना लगेगा. साथ ही इस तरह की गलती दोहराते है तो जुर्माना के साथ संबंधित वाहन एजेंसी का ट्रेड लाइसेंस निलंबित करने की कार्रवाई होगी.

By Paritosh Shahi | April 8, 2025 8:47 PM
an image

Bihar: कुमार गौरव: परिवहन मुख्यालय की ओर से बिना नंबर के चल रहे गाड़ियों पर कड़ी कार्रवाई को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग में सभी डीटीओ व एमवीआइ को निर्देश दिये गये. जिसमें स्पष्ट रूप कहा गया कि वाहन एजेंसी को गाड़ी के निबंधन व नंबर प्लेट के साथ गाड़ी की डिलीवरी वाहन मालिक को करनी है. अब वाहनों के निबंधन और नंबर प्लेट संबंधित सभी कार्य की जवाबदेही वाहन एजेंसी की है. इसके लिए उन्हें लॉगिन आइडी व पासवर्ड भी उपलब्ध कराया जा चुका है. बावजूद इसके ऐसा देखा जा रहा है कि वाहन एजेंसी बिना नंबर प्लेट लगाये गाड़ी की डिलीवरी कर दे रही है.

बिना नंबर के गाड़ी चलाते हैं वाहन मालिक

वाहन मालिक भी बिना नंबर की गाड़ी लेकर बाजार में निकल चलते है. सड़कों पर ट्रैफिक नियम के उल्लंघन पर इन गाड़ियों की पहचान नहीं हो पाती है. वहीं किसी प्रकार की दुर्घटना घटने पर भी पहचान नहीं हो पाती है. वाहन जांच के दौरान ऐसी गाड़ी जब पकड़ी जाती है तो मामले में पता चलता है कि वाहन मालिक को गाड़ी खरीदने के दो सप्ताह बाद भी नंबर प्लेट उपलब्ध नहीं हो पाया. इधर मामले में डीटीओ कुमार सत्येंद्र यादव ने बताया कि बिना नंबर के गाड़ी डिलीवरी करने वाले वाहन एजेंसी पर टैक्स का अधिकतम 15 गुणा तक जुर्माना किया जायेगा. गलती दोहराने पर ट्रेड लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई होगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

50 हजार टैक्स तो 7.5 लाख रुपये जुर्माना

अगर वाहन एजेंसी बिना नंबर के गाड़ी की डिलीवरी करती है और वाहन जांच में ऐसी गाड़ी मिलती है जो बिना नंबर व प्लेट के है तो वाहन मालिक पर बिना निबंधन के गाड़ी चलाने का जुर्माना होगा. जबकि संबंधित वाहन एजेंसी पर टैक्स की राशि का 15 गुणा तक जुर्माना होगा. उदाहरण के तौर पर किसी चौपहिया वाहन का रजिस्ट्रेशन शुल्क 50 हजार रुपये है तो संबंधित वाहन एजेंसी पर 7.5 लाख रुपये का जुर्माना होगा. इस तरह दोपहिया वाहन में रजिस्ट्रेशन शुल्क 10 हजार रुपये है तो संबंधित वाहन एजेंसी पर 1.5 लाख रुपये जुर्माना लगेगा, जो कि करीब करीब एक दोपहिया वाहन की पूरी कीमत होगी. ऐसे हालत में वाहन मालिक के साथ वाहन एजेंसी दोनों को सावधानी बरतने की जरूरत है.

इसे भी पढ़ें: ‘मुसहर जाति का नेता बनेगा RJD का राष्ट्रीय अध्यक्ष’, पूर्व सीएम ने तेजस्वी यादव को क्यों कही ये बात

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version