Bihar Encounter: बिहार में ताबड़तोड़ एनकाउंटर जारी, मुजफ्फरपुर में पुलिस ने दो लुटेरों को गोली मारकर गिराया

Bihar Encounter: मुजफ्फरपुर के पारू में गुरुवार को पुलिस और दो कुख्यात लुटेरों के बीच सीधी मुठभेड़ हुई. नीरज और बब्लू नाम के इन अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैरों में गोली लगी और मौके पर ही दबोच लिए गए.

By Anshuman Parashar | June 26, 2025 9:41 AM
an image

Bihar Encounter: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र में गुरुवार को अपराध और कानून आमने-सामने आ गए. इलाके में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब दो शातिर लुटेरों नीरज और बब्लू की पुलिस से सीधी मुठभेड़ हो गई. दोनों लुटेरे दो दर्जन से ज्यादा लूट की घटनाओं में शामिल रहे हैं और लंबे समय से पुलिस की रडार पर थे.

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ये दोनों किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले हैं. सूचना मिलते ही पारू पुलिस ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया. खुद को फंसा देख दोनों अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और वे मौके पर ही गिर पड़े.

घायल बदमाश SKMCH में भर्ती

पुलिस टीम ने दोनों को पकड़कर तुरंत SKMCH में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है. डॉक्टरों के मुताबिक दोनों की हालत फिलहाल स्थिर है. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से दो देसी पिस्तौल, जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है.

पुलिस की शुरुआती जांच में यह साफ हुआ है कि नीरज और बब्लू दोनों कथैया थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और पहले भी कई बार जेल जा चुके हैं. पारू थाना प्रभारी ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी से जिले में हालिया हुई लूट की कई घटनाओं का पर्दाफाश संभव है.

Also Read: 400 ट्रक बालू गांवों में छिपा बैठे थे माफिया, EOU की रेड से हुआ बड़ा खुलासा

पुलिस की सख्ती ने माफियाओं को भेजा साफ संदेश

इस मुठभेड़ से एक बार फिर साबित हुआ कि मुजफ्फरपुर पुलिस अपराध के खिलाफ सख्ती के मूड में है. बदमाशों को उन्हीं की भाषा में जवाब देने की रणनीति ने इलाके में कानून का खौफ और भरोसा दोनों पैदा किया है. फिलहाल दोनों लुटेरों से पूछताछ जारी है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनके साथ और कौन-कौन शामिल था। जिला पुलिस पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version