Bihar Encounter: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र में गुरुवार को अपराध और कानून आमने-सामने आ गए. इलाके में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब दो शातिर लुटेरों नीरज और बब्लू की पुलिस से सीधी मुठभेड़ हो गई. दोनों लुटेरे दो दर्जन से ज्यादा लूट की घटनाओं में शामिल रहे हैं और लंबे समय से पुलिस की रडार पर थे.
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ये दोनों किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले हैं. सूचना मिलते ही पारू पुलिस ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया. खुद को फंसा देख दोनों अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और वे मौके पर ही गिर पड़े.
घायल बदमाश SKMCH में भर्ती
पुलिस टीम ने दोनों को पकड़कर तुरंत SKMCH में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है. डॉक्टरों के मुताबिक दोनों की हालत फिलहाल स्थिर है. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से दो देसी पिस्तौल, जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है.
पुलिस की शुरुआती जांच में यह साफ हुआ है कि नीरज और बब्लू दोनों कथैया थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और पहले भी कई बार जेल जा चुके हैं. पारू थाना प्रभारी ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी से जिले में हालिया हुई लूट की कई घटनाओं का पर्दाफाश संभव है.
Also Read: 400 ट्रक बालू गांवों में छिपा बैठे थे माफिया, EOU की रेड से हुआ बड़ा खुलासा
पुलिस की सख्ती ने माफियाओं को भेजा साफ संदेश
इस मुठभेड़ से एक बार फिर साबित हुआ कि मुजफ्फरपुर पुलिस अपराध के खिलाफ सख्ती के मूड में है. बदमाशों को उन्हीं की भाषा में जवाब देने की रणनीति ने इलाके में कानून का खौफ और भरोसा दोनों पैदा किया है. फिलहाल दोनों लुटेरों से पूछताछ जारी है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनके साथ और कौन-कौन शामिल था। जिला पुलिस पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी है.