महिला अभ्यर्थियों की बढ़ी टेंशन: मेहंदी, नेल पॉलिश लगाकर आने वालों को इस परीक्षा में नहीं मिलेगा एंट्री
Bihar Exam: मुजफ्फरपुर जिले में 23 से 25 जुलाई तक तीन केंद्रों पर सक्षमता परीक्षा (कंप्यूटर आधारित) आयोजित होगी. इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को जूता-मोजा या फुल शर्ट पहनकर प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. परीक्षार्थियों को अंगुलियों पर मेहंदी, स्याही या नेलपॉलिस लगाकर भी नहीं आने दिया जाएगा.
By Rani | July 22, 2025 3:47 PM
Bihar Exam: मुजफ्फरपुर जिले में 23 से 25 जुलाई तक तीन केंद्रों पर सक्षमता परीक्षा (कंप्यूटर आधारित) आयोजित होगी. इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को जूता-मोजा या फुल शर्ट पहनकर प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. परीक्षार्थियों को अंगुलियों पर मेहंदी, स्याही या नेलपॉलिस लगाकर भी नहीं आने दिया जाएगा. स्थानीय निकाय की ओर से नियुक्त शिक्षकों के लिए होने वाली परीक्षा के लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त आदेश जारी किया है. यह परीक्षा 23 और 24 जुलाई को दो-दो पालियों में होगी. वहीं, 25 को एक पाली में परीक्षा आयोजित की जाएगी.
मेहंदी पर रोक ने बढ़ाई महिला अभ्यर्थियों की परेशानी
इस सक्षमता परीक्षा में मेहंदी लगाकर प्रवेश नहीं करने के जिला प्रशासन के आदेश पर महिला अभ्यर्थी परेशान हैं. कई अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्होंने सावन को लेकर मेहंदी रचाई है और ऐसे में एक दिन में यह हट पाना मुश्किल है. यह जानकारी पहले देना चाहिए था. इसलिए कई अभ्यर्थियों ने मेहंदी लगाकर आने की अनुमति मांगी है.
इसकी पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12.30 और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 से संध्या 5.30 तक होगी. पहली पाली के लिए सुबह 8.30 से 9.30 तक केंद्र के अंदर प्रवेश मिलेगा. वहीं, दूसरी पाली के लिए दोपहर 1.30 से 2.30 तक अभ्यर्थी प्रवेश कर सकेंगे. डिफ्रेंटली एबल्ड अभ्यर्थियों को 50 मिनट अतिरिक्त समय मिलेगा. इस परीक्षा के लिए बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय स्थित आदर्श परीक्षा केंद्र, ऑयोन डिजिटल कच्चीपक्की और ऑयोन डिजिटल कांटी को केंद्र बनाया गया है. हर केंद्र पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और उड़नदस्ता दंडाधिकारी ड्यूटी में रहेंगे. इसके अतिरिक्त भी पुलिस बल की तैनाती रहेगी. बता दें कि तीनों केंद्रों पर जैमर लगाये जाएंगे. बता दें कि बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद ही अभ्यर्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति मिलेगी.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.