Bihar Flood: बिहार के कई जिलों में कोसी और गंडक सहित सभी प्रमुख नदियां उफान पर हैं. सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है. बिहार सरकार अपने स्तर से लोगों को सहायता पहुँचाने के लिए हर तरह के प्रयास कर रही है. इसी बीच राहत वाली बात यह है कि वीरपुर के कोसी बैराज, वाल्मीकिनगर के गंडक बैराज पर जलस्राव में कमी आयी है. प्रदेश के 16 जिलों के 31 प्रखंड के चार लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. जल संसाधन विभाग के मुताबिक, वीरपुर बैराज में कोसी का जलस्राव सोमवार को सुबह छह बजे 2,65,530 क्यूसेक था जबकि 10 बजे यह घटकर 2,54,385 क्यूसेक हो गया है. इसी तरह वाल्मीकिनगर बैराज में सुबह 10 बजे गंडक का जलस्राव भी 1,55,600 लाख क्यूसेक है. इस बीच, प्रदेश की सभी प्रमुख नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.
संबंधित खबर
और खबरें