Bihar Flood: बिहार में मंडराने लगा बाढ़ का खतरा, बागमती नदी का जलस्तर बढ़ने से हड़कंप !

Bihar Flood: बिहार में इन दिनों कई जिलों में झमाझम बारिश देखने के लिए मिल रहे हैं. ऐसे में मुजफ्फरपुर जिले में बागमती नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया है, जिसके कारण लोगों के बीच बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. हालांकि, जिला प्रशासन की ओर से तमाम स्थिती पर नजर रखी जा रही है.

By Preeti Dayal | June 1, 2025 3:48 PM
an image

Bihar Flood: बिहार के जिलों में इन दिनों बिजली, बादल गरजने के साथ-साथ झमाझम बारिश हो रही है. हालांकि, कहीं-कहीं लोगों को उमस वाली गर्मी भी झेलनी पड़ रही है. कुला मिलाकर देखें तो, इन दिनों दो तरह के मौसम बने हुए हैं. इधर, मौसम विभाग की ओर से 15 जून तक बिहार में मानसून की एंट्री को लेकर अनुमान जताया गया है. लेकिन, इससे पहले ही बिहार के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं. नदियों के बढ़ते जलस्तर से ग्रामीणों को डराना शुरू कर दिया है. ऐसे में बात करें मुजफ्फरपुर की तो यहां के कटरा प्रखंड के लोगों के बीच हड़कंप मच गया है.

बाढ़ जैसे हालात हो रहे उत्पन्न

जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर जिले के कटरा प्रखंड में बागमती नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया है, जिससे लोगों के बीच भय का माहौल कायम हो गया है. दरअसल, नेपाल से निकलने वाली इस नदी का पानी कुछ ही घंटों में 3 से 4 फीट तक बढ़ गया, जिससे कटरा प्रखंड के दो दर्जन गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. जानकारी के मुताबिक, बागमती नदी के किनारे कई गांव बसे हैं. उन गांवों के लिए कटरा प्रखंड मुख्यालय से जुड़ने का सिर्फ एक साधन पीपा पुल ही है. अब जलस्तर बढ़ने से पानी पुल पर चढ़ गया है, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है.

पूरी स्थिती पर रखी जा रही नजर

लोगों के मुताबिक, अगर इसी तरह बागमती नदी का जलस्तर बढ़ता गया तो फिर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो जाएगा. इसके बाद लोगों को काफी लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी. हालांकि, हालात की गंभीरता को समझते हुए एसडीएम ईस्ट अमित कुमार की ओर से बागमती नदी के एक्जीक्यूटिव को नजर रखने और संभावित बाढ़ को लेकर तैयारी करने का निर्देश दिया है. पूरी स्थिती पर नजर रखी जा रही है. बता दें कि, बिहार सरकार की ओर से बिहार में संभावित बाढ़ को लेकर बड़ी बैठक भी हुई थी, जिसमें तमाम तरह के आदेश सीएम नीतीश की ओर से अधिकारियों को दिए गए थे.

Also Read: Bihar Rain Alert: बिहार के 18 जिलों में अगले 24 घंटे होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version