Bihar Health News: इस जिले को मिला 100 बेडों वाला मॉडल अस्पताल, ऑपरेशन थिएटर भी आधुनिक तकनीकों से लैस
Bihar Health News: मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल परिसर में नया मॉडल हॉस्पिटल बनकर तैयार हो गया है. इसे बनाने में 29 करोड़ रुपए की लागत आई है. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने इस मॉडल हॉस्पिटल का उद्घाटन किया.
By Rani | May 14, 2025 3:41 PM
Bihar Health News: मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल परिसर में नया मॉडल हॉस्पिटल बनकर तैयार हो गया है. इसे बनाने में 29 करोड़ रुपए की लागत आई है. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने इस मॉडल हॉस्पिटल का उद्घाटन किया. तीन मंजिला इस अस्पताल भवन में मरीजों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं.
20 बेडों की इमरजेंसी सेवा भी उपलब्ध
इस अस्पताल के निचले तल पर 16 विभागों की ओपीडी सेवाएं शुरू की गई हैं. यहां मरीजों के बैठने की उचित व्यवस्था की गई है. इसके अलावा यहां 20 बेड की इमरजेंसी सेवा भी उपलब्ध है. पहले तल पर आईपीडी और ऑपरेशन थिएटर की सुविधा है. इसमें बने ऑपरेशन थिएटर को आधुनिक तकनीक से लैस किया गया है. अस्पताल में जनरल और प्राइवेट वार्ड की सुविधा भी उपलब्ध है.
बता दें कि अस्पताल का निर्माण बिहार मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड की देखरेख में मदर इंडिया कंस्ट्रक्शन कंपनी ने किया है. अधीक्षक डॉ बीएस झा ने बताया कि सदर अस्पताल का संचालन अब इस नए मॉडल अस्पताल में शिफ्ट कर दिया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के कार्यालय भी यहीं स्थानांतरित होंगे. इस नए अस्पताल से क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.