अस्वीकृत आवेदनों की गलत स्वीकृति को रोकने को पहल
जानकारी है कि राजस्व विभाग का यह कदम अस्वीकृत आवेदनों की गलत स्वीकृति को रोकने और प्रक्रिया को सुव्यवस्थित रखने के लिए है. जमीन दाखिल-खारिज के संबंध में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव जय सिंह ने सभी प्रमंडलीय आयुक्त और समाहर्ता को पत्र जारी किया है. इस पत्र में नए निर्देश के तहत दाखिल-खारिज के आवेदनों का निष्पादन करने को भी कहा गया है.
संबंधित विभाग को मिली थी शिकायत
ज्ञात हो कि विभाग ने पहले ही यह प्रविधान किया है कि अंचल अधिकारी या अन्य किसी राजस्व कोर्ट से किसी आवेदन पर एक बार जो निर्णय लिया गया, उस पर वही अधिकारी या कोर्ट के स्तर से दोबारा कोई निर्णय नहीं होगा. इसके लिए सीधे-सीधे उच्च अधिकारी या फिर उच्च कोर्ट में ही सुनवाई होगी. बता दें कि इस प्रविधान के बावजूद बड़ी संख्या में दाखिल-खारिज के अस्वीकृत आवेदनों को गलत तरीके से अंचल अधिकारी स्तर से स्वीकृत किया गया. इस तरह के मामले विभाग की समीक्षा में सामने आए हैं. जिसके बाद विभाग द्वारा इसे और फुलप्रूफ करने का फैसला लिया गया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सचिव ने जारी किया निर्देश
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव जय सिंह द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि अंचल स्तर से बड़ी संख्या में दाखिल-खारिज के आवेदन अस्वीकृत किए गए हैं. समीक्षा में जानकारी मिली कि आवेदन अस्वीकृत होने से उसी खाता एवं खेसरा की जमीन का नए सिरे से दाखिल-खारिज के लिए आवेदन दिया जाता है. इन आवेदनों के वाद पर सुनवाई के लिए कर्मचारी से लेकर राजस्व अधिकारी एवं अंचलाधिकारी स्तर तक समय लगता है. सिर्फ यही नहीं यहां बड़ी संख्या में नए आवेदन भी होते हैं. इसकी वजह से अस्वीकृत आवेदनों की फिर से सुनवाई में अनावश्यक समय लग जाता है. इसी को ध्यान में रखते हुए विभाग ने इन आवेदनों को अब कर्मचारी के स्तर से ही अस्वीकृत करने की व्यवस्था दी है.
इसे भी पढ़ें: अब पासपोर्ट लेना हुआ आसान, अपने जिले में लगे मोबाइल कैंप से ले सकते हैं सेवा