Bihar Land Registry: मुजफ्फरपुर. जमीन सर्वे के बीच 24 सितंबर से रजिस्ट्री के नियम में बदलाव की संभावना को देखते हुए जमीन की खरीद-बिक्री की संख्या में अचानक वृद्धि हो गयी है. जैसे-जैसे 24 सितंबर की तिथि नजदीक आ रही है. इसके अनुसार, भीड़ बढ़ती जा रही है. इससे रजिस्ट्री ऑफिस में उमड़ने वाली भीड़ को कंट्रोल कर पाना प्रशासन के लिए मुश्किल हो रहा है. रजिस्ट्री के साथ-साथ पुराने रिकॉर्ड की तलाश के लिए भी बड़ी संख्या में लोग रोजाना रजिस्ट्री ऑफिस पहुंच रहे हैं. शनिवार को लिंक के काम नहीं करने के कारण एक भी जमीन दस्तावेजों की रजिस्ट्री नहीं हुई. जबकि, लगभग 500 लोगों ने ऑनलाइन तरीके से स्लॉट बुक करा अप्वाइंटमेंट ले चुके हैं. ऐसे में मंगलवार को रजिस्ट्री ऑफिस खुलने पर भीड़ के दो गुना होने की आशंका जतायी जा रही है. मुजफ्फरपुर रजिस्ट्री कार्यालय में पहले से 234 लोगों ने स्लॉट मंगलवार की रजिस्ट्री के लिए कराये हुए है. इतने ही लोग पहले से वेटिंग में है. ऐसे में मंगलवार को होने वाली दोगुना भीड़ को कंट्रोल कर पाना बड़ी मुश्किल होगा. रजिस्ट्री ऑफिस के अनुसार, इस सप्ताह में रजिस्ट्री के लिए स्लॉट बुक हाे चुका है. अगले सप्ताह के लिए ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट मिलेगा
संबंधित खबर
और खबरें