Bihar Land Survey: भूमि सर्वेक्षण से इन कारोबारियों की हुई बल्ले-बल्ले, दुकानों पर लग रही भीड़

Bihar Land Survey: मुजफ्फरपुर जिले में इन दिनों साइबर कैफे और फोटो कॉपी करने वाले व्यवसायियों की चांदी हो रखी है. कारण ही जमीन सर्वे, इनके दुकानों में सुबह से ही जमीन के दस्तावेज निकालने और फोटो कॉपी करवाने वालों की भीड़ लग रही है.

By Anand Shekhar | September 22, 2024 7:27 AM
an image

Bihar Land Survey: बिहार में अभी जमीन सर्वे का काम तेजी से चल रहा है. अभी तक करीब 36 लाख लोग जमीन से जुड़े अपने कागजात सौंप दिए हैं. एक तरफ लोगों की परेशानी बढ़ी है तो दस्तावेज के लिए फोटो कॉपी और ऑनलाइन आवेदन के लिए बाजार में रुपए बरस रहे हैं. सुबह से शाम तक लोग भूमि सर्वे के लिए दस्तावेज का फोटो कॉपी करा रहे हैं. रजिस्ट्री कार्यालय, एसएसपी कार्यालय, सदर अस्पताल रोड सहित मुहल्ले स्तर पर खुले फोटो कॉपी और ऑनलाइन सेंटर के करीब 200 दुकानों में इन दिनों जमीन का ही काम हो रहा है. भूमि सर्वे के लिए मुजफ्फरपुर जिले से करीब 30 लाख का पेपर वर्क रोज हो रहा है. शहर के फोटो कॉपी और ऑनलाइन सेंटर के बाजार पर पढ़िए रिपोर्ट

खतियान का बंडल लेकर पहुंच रहे लोग

भूमि सर्वे के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से लोग खतियान का बंडल लेकर पहुंच रहे हैं, इसमें जमीन के कागजात सहित मालगुजारी रसीद सहित वंशावली के अलावा अन्य कागजात रहते हैं. एक व्यक्ति दो-दो कॉपी फोटो कॉपी करा रहा है. एक व्यक्ति कम से कम 100 फोटो कॉपी करा रहा है. इस कारण प्रतिष्ठानों में लोगों को अपनी बारी आने में एक से दो घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है. शहर में कई दुकानें तो देर रात तक खुल रही है. जमीन का कागज फोटो कॉपी करने के लिए कोई छोड़ कर नहीं जाता. भले ही तीन घंटे लग जाए, लेकिन व्यक्ति वहीं खड़ा रहकर इंतजार करता है.

मालगुजारी रसीद के लिए ऑनलाइन सेंटर पर भीड़

भूमि सर्वे में जमीन के कागजात के साथ मालगुजारी रसीद की भी जरूरत पड़ती है. इस कारण ऑनलाइन सेंटरों पर रसीद कटाने के लिए जमीन मालिकों की भीड़ लग रही है. रजिस्ट्री कार्यालय के पास ऑनलाइन सेंटरों पर ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों का मजमा लग रहा है. यहां पर इन दिनों इतनी भीड़ उमड़ रही है कि नंबर से लोगों का काम किया जा रहा है. शहर में रहने वाले लोग भी जमीन के कागजात को दुरुस्त करने के लिए यहां पहुंच रहे हैं.

ट्रेन और बसों में बढ़ गयी भीड़, छुट्टी लेकर पहुंच रहे लोग

जिले से बाहर रहने वाले लोग जमीन सर्वे के लिए छुट्टी लेकर घर वापस लौट रहे हैं. उन्हें इस बात का डर है कि कहीं देर हो गयी तो बाप-दादा की जमीन दूसरे के नाम पर न चढ़ जाए. इस कारण महानगरों में नौकरी करने वाले या व्यवसाय करने वाले लोग सारा काम छोड़ कर घर वापस आ रहे हैं. इससे ट्रेनों और बसों में भीड़ बढ़ गयी है. बाहर से आने वाले लोगों में करीब 20 फीसदी लोग ऐसे हैं, जो जमीन के कार्यों के लिए ही यहां पहुंच रहे हैं. घर पहुंच कर अगले दिन से ही ये जमीन के कागजात दुरुस्त करने में लगे हुए हैँ.

कैथी लिपि पढ़ने वालों के यहां बढ़ गयी भीड़

जमीन सर्वे में कैथी लिपि में लिखे गये दस्तावेज से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. बिहार भूमि सर्वे में लगे अधिकतर कर्मचारियों को कैथी लिपि का ज्ञान नहीं है. जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर में कैथी लिपि पढ़ने वाले दो या तीन लोग ही है. इन दिनों इनकी फीस भी बढ़ी हुई है. आजादी से पहले 1910 में अंग्रेजों के शासनकाल में जमीन का सर्वेक्षण हुआ था. उसे समय जो खतियान या दस्तावेज बना था वह कैथी लिपि में बनाया गया था. पुराने जो भी दस्तावेज या जमीन से जुड़े हुए खतियान कागजात हैं वो कैथी लिपि में लिखी हुई है. लोगों को पता नहीं चल रहा है जमीन के दस्तावेज में क्या लिखा हुआ है, वे उसे समझना चाहते हैं.

ऑनलाइन जमीन सर्वे के लिए करें आवेदन

बिहार में जमीन सर्वे का काम शुरु हो गया है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया बहुत आसान है. यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से उपलब्ध है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का गाइडलाइन पढ़कर इसे समझा जा सकता है. इस वेबसाइट पर ही फॉर्म उपलब्ध है. इस फॉर्म में जमीन सर्वे के लिए जमीन की रजिस्ट्री, जमीन से जुड़ी जमाबंदी की रसीद, खरीद-बिक्री से जुड़े सभी दस्तावेज, खतियान का नकल, जमीन का नक्शा, अगर पुश्तैनी संपत्ति है और जिसके नाम जमीन है और उनकी मृत्यु हो चुकी है तो उनका मृत्यु प्रमाण पत्र, जमीन को लेकर अगर कोई कोर्ट का आदेश है तो उसकी कॉपी, आवेदक का वोटर आइडी, आधार कार्ड की कॉपी भी अपलोड कर सबमिट करना होगा. इस फॉर्म में आपको यह बताना होगा कि आपके द्वारा दी गयी सारी जानकारी सही है. इन कागजात को अपने क्षेत्र के संबंधित कार्यालय में भी जमा किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें: Pitru Paksha: गया पहुंचे तीर्थयात्रियों का चरण धोकर किया स्वागत, चंदन से तिलक लगाकर पहनायी माला

भूमि सर्वे के लिए बढ़ गयी भीड़

भूमि सर्वे के लिए इन दिनों फोटो कॉपी की मांग काफी बढ़ गयी है. पूरे जिले से लोग जमीन का काम कराने के लिए शहर में पहुंच रहे हैँ. इस कारण फोटो कॉपी की दुकानों और ऑन लाइन सेंटर पर लोगों की भीड़ बढ़ी हुई है

– आनंद कुमार, फोटो कॉपी दुकान

सुबह आठ बजे से ही पहुंच रहे लोग

जबसे जमीन सर्वे का काम शुरू हुआ है, फोटो कॉपी की दुकानों पर काफी भीड़ हो रही है. लोगों को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है. दुकानों मे एक सेकंड की भी फुर्सत नहीं है. लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.

– संजीत कुमार, फोटो कॉपी दुकान

इस वीडियो को भी देखें: जमीन सर्वे से जुड़े सवालों का यहां मिलेगा जवाब

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version