मुजफ्फरपुर में 83 केंद्रों पर सोमवार से मैट्रिक परीक्षा, प्रशासन ने की पूरी तैयारी

Bihar Matric Exam: मुजफ्फरपुर में सोमवार से मैट्रिक परीक्षा शुरू होगी, जिसमें 70,232 परीक्षार्थी शामिल होंगे। प्रशासन ने 83 केंद्रों पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था की है. परीक्षा से 30 मिनट पहले पहुंचना अनिवार्य होगा, विलंब होने पर प्रवेश नहीं मिलेगा. कदाचार पर कड़ी कार्रवाई होगी.

By Anshuman Parashar | February 16, 2025 8:56 PM
an image

Bihar Matric Exam: मुजफ्फरपुर जिले के 83 परीक्षा केंद्रों पर सोमवार से मैट्रिक परीक्षा शुरू होगी. कदाचारमुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. इस बार परीक्षा में कुल 70,232 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनमें 32,556 छात्र और 37,681 छात्राएं शामिल हैं. जिले में 35 केंद्रों पर छात्र और 48 केंद्रों पर छात्राएं परीक्षा देंगी. परीक्षा को कदाचारमुक्त रखने के लिए चार हजार से अधिक वीक्षक तैनात किए गए हैं. प्रशासन की ओर से अनुमंडल पूर्वी में 64 केंद्र तथा पश्चिमी में 19 केंद्र बनाए गए हैं.

परीक्षा का समय और नियम

मैट्रिक परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. प्रथम पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश के अनुसार, परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा भवन में प्रवेश करना अनिवार्य होगा. विलंब से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

यातायात पर प्रभाव और प्रशासन की तैयारी

परीक्षा के कारण शहर में ट्रैफिक पर अतिरिक्त दबाव बढ़ेगा, जिससे करीब डेढ़ लाख लोगों की अतिरिक्त आवाजाही होगी. इसको देखते हुए जिलाधिकारी ने ट्रैफिक डीएसपी को यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने और लगातार मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है.

कदाचार पर कड़ी निगरानी

परीक्षा के दौरान कदाचार रोकने के लिए प्रशासन सख्त रहेगा। परीक्षा भवन में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, कैलकुलेटर आदि पर प्रतिबंध लगाया गया है. यदि कोई परीक्षार्थी किसी भी प्रकार से अवैध रूप से परीक्षा भवन में प्रवेश करता है या अनुचित साधनों का उपयोग करता है, तो उसे अगले दो वर्षों तक परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़े: ज्यादा सीटें आई तो भी नीतीश कुमार ही होंगे CM, BJP की बैठक में बड़ा फैसला

छूटने वाले परीक्षार्थियों के लिए विशेष परीक्षा

यदि किसी कारणवश कोई परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाता है, तो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अप्रैल माह में विशेष परीक्षा का आयोजन करेगी. इस विशेष परीक्षा में छूटे हुए विषयों की परीक्षा दी जा सकेगी. इस परीक्षा का परिणाम जून माह में जारी किया जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version