Bihar Mausam Samachar: पिछले 24 घंटों से जारी मौसम के उतार-चढ़ाव ने एक बार फिर मुजफ्फरपुर का मिजाज पूरी तरह से बदल दिया है. सोमवार की सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे और रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया. जो दोपहर एक बजे तक बूंदा-बांदी के रूप में जारी रहा. इस सुहावने मौसम के कारण बीते 24 घंटे में दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है.
मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 36.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गयी है. जो इस अवधि के लिए अच्छी मात्रा मानी जा रही है. बारिश के कारण शहर के अधिकतम तापमान में 4.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आयी है, और यह 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस पर बना हुआ है. हवा की गति 6.3 किलोमीटर प्रति घंटा रिकॉर्ड की गयी है, और हवा की दिशा पुरवा बनी हुई है. जो इस मौसम के लिए अनुकूल है.
संबंधित खबर
और खबरें