Bihar Monsoon : मॉनसून की जोरदार दस्तक, 22 से 24 जून तक भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Bihar Monsoon : मौसम विभाग के अनुसार, 22 से 24 जून के बीच उत्तर बिहार के कई स्थानों पर मध्यम से लेकर भारी वर्षा हो सकती है, जिससे किसानों और आम जनता को गर्मी से बड़ी राहत मिलेगी.
By Paritosh Shahi | June 20, 2025 8:01 PM
Bihar Monsoon : उत्तर बिहार में मॉनसून ने अपनी जोरदार दस्तक दे दी है. जिससे क्षेत्र के अधिकांश जिलों में अच्छी बारिश की उम्मीद है. पश्चिमी मॉनसून और बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के संयुक्त प्रभाव के कारण आगामी दिनों में झमाझम बारिश का अनुमान है. शुक्रवार को मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के विभिन्न हिस्सों में सुबह से ही आसमान में काले घने बादल छाए रहे और रुक-रुक कर बारिश होती रही. जिससे मौसम बेहद सुहाना हो गया. दिनभर चली हल्की फुहारों और ठंडी हवाओं ने लोगों को चिलचिलाती गर्मी से निजात दिलायी.
आगे तापमान में गिरावट और सुहावना रहेगा मौसम
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बारिश के इस दौर से तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, इस अवधि के दौरान तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है. अगले पांच दिनों तक दिन का अधिकतम तापमान 29-31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. जबकि न्यूनतम तापमान 23-25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. यह गिरावट लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत देगी.
बारिश के दौरान पुरवा हवाएं चलने का अनुमान है. पूर्वानुमानित अवधि में हवा की औसत गति 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.4 डिग्री कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रहा. किसान इस बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, क्योंकि यह खरीफ फसलों की बुवाई के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.