मुजफ्फरपुर में इस बार कैसी होगी मॉनसून की बारिश, मौसम वैज्ञानिकों ने बताया

मौसम वैज्ञानिकों ने मॉनसून को लेकर संभावना जतायी है कि इस वर्ष अच्छी वर्षा होगी. हालांकि जून महीने में इसकी रफ्तार धीमी होगी लेकिन अगस्त से मॉनसून रफ्तार पकड़ लेगी

By Anand Shekhar | May 14, 2024 6:25 AM
feature

मुजफ्फरपुर में इस वर्ष माॅनसून सामान्य रहेगा, इसलिए मानसून में वर्षा अच्छी होगी. यह किसानों के लिये अच्छी खबर हो सकती है. मौसम विभाग की ओर से यह संभावना जतायी गयी है. मौसम के वरीय वैज्ञानिक सह नोडल पदाधिकारी डॉ. एके सत्तार ने बताया कि इस वर्ष मॉनसून में अच्छी बारिश होगी. इसको लेकर विभागीय स्तर पर एक सप्ताह के भी पूर्वानुमान जारी कर दिया जायेगा. ऐसे में इस बार जून से सितंबर के बीच चार माह मानसून के दौरान सामान्य से सौ प्रतिशत वर्षा होने की संभावना है. भारत मौसम विभाग (आइएमडी) ने अपने पूर्वानुमान में में भी मॉनसून के दौरान सामान्य से ज्यादा बारिश होने का जिक्र किया है.

क्या रहेगी स्थिति

मौसम के प्रभाव के चलते शुरुआत (जून-जुलाई) में मानसून की रफ्तार धीमी रहेगी, लेकिन दूसरे फेज (अगस्त-सितंबर) में इसकी भरपायी हो जायेगी. आइएमडी ने बताया कि मानसून को लेकर अगली संभावना मई के आखिरी सप्ताह में जारी की जायेगी.

वैज्ञानिकों के मुताबिक भारी बारिश वाले दिनों की संख्या घट रही है, जबकि बहुत तेज बारिश वाले दिनों यानी कम समय में बहुत ज्यादा बारिश वाले दिनों की संख्या बढ़ रही है. इसकी वजह बार-बार आने वाला सूखा और बाढ़ है.

दिन में मौसम का दिखा दो रंग, तेज आंधी के बाद निकली धूप

सोमवार को दोपहर के समय मौसम का दो रंग देखने को मिला. दो बजे के करीब अचानक से काले बादल घिरने के साथ तेज आंधी शुरू हो गयी. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में कुछ जगह हल्की बारिश भी हुई. लेकिन महज आधे घंटे में ही मौसम का दूसरा रूप देखने को मिला. कुछ ही देर में दोबारा से तेज धूप निकल गयी.

मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम सूखा रहेगा.

Also Read: चमक और गुणवत्ता बढ़ाने के लिए आमों पर कैप लगा रहें किसान, बारिश-तूफान और कीड़ों से मिलेगी सुरक्षा

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version