Bihar Monsoon Realtime: अगले 7 दिनों में मॉनसून दिखाएगा असली रूप, जोरदार बारिश के साथ ठनके की चेतावनी

Bihar Monsoon Realtime: बिहार में मॉनसून ने समय पर दस्तक दी. रिकॉर्ड के अनुसार, अब तक 26% कम बारिश हुई है. हालांकि, मौसम विभाग ने अगले सात दिनों तक भारी से भारी बारिश की संभावना जतायी है. इस दौरान पूरे बिहार में बारिश और ठनके की चेतावनी है. पढे़ं मौसम अपडेट…

By Aniket Kumar | June 24, 2025 3:44 PM
an image

Bihar Monsoon Realtime: बिहार में मॉनसून ने इस साल 17 जून को समय पर दस्तक दी, लेकिन अब तक बारिश सामान्य से 26 प्रतिशत कम दर्ज की गई है. मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर के अनुसार, जून महीने में बारिश की स्थिति कमजोर रही है. हालांकि, अगले एक सप्ताह तक मॉनसून अपनी ताकत दिखाएगा. 26 और 27 जून को थोड़ी कम बारिश हो सकती है. उसके बाद फिर से दो-तीन दिनों तक पूरे प्रदेश में जोरदार बारिश की संभावना है.

दक्षिण और पूर्वी बिहार में वज्रपात का अलर्ट

कैमूर, सासाराम, औरंगाबाद, गया और बांका जैसे दक्षिणी जिलों में वज्रपात की घटनाएं अधिक होती हैं. पूर्वी बिहार के सीमांचल क्षेत्र और पूर्वी चंपारण, गोपालगंज के सीमावर्ती इलाकों में भी वज्रपात की संवेदनशीलता बनी रहती है. जब गर्मी और उमस के बाद अचानक बारिश होती है, तो वज्रपात का खतरा बढ़ जाता है. लोगों को इस दौरान सतर्क रहना चाहिए और पक्के मकान की शरण में जाना चाहिए.

सचेत पोर्टल से तत्काल चेतावनी

भारत सरकार के सचेत पोर्टल की मदद से वज्रपात और बारिश की चेतावनी मोबाइल नेटवर्क के जरिए संबंधित इलाकों में भेजी जाती है. यह अलर्ट सटीक और समय पर होता है, जिससे जानमाल की हानि को रोका जा सकता है.

ALSO READ: Bihar Flood: बिहार के इस वाटरफॉल में दिखा बाढ़ का रौद्र रूप, पानी की गर्जना से सहमे लोग

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version