Bihar Monsoon: उल्टी गिनती शुरू! चंद घंटों में मॉनसून की होगी धमाकेदार एंट्री, बरसेंगे बादल

Bihar Monsoon: बिहार में भीषण गर्मी के बीच राहत की खबर सामने आई है. मौसम विभाग के अनुसार, मॉनसून 15 जून तक राज्य में दस्तक देगा. दक्षिण बिहार में फिलहाल गर्मी बनी रहेगी, लेकिन जल्द ही बारिश की शुरुआत होगी. पढे़ं मौसम विभाग का ताजा अपडेट…

By Aniket Kumar | June 13, 2025 1:20 PM
an image

Bihar Monsoon: बिहार में जारी प्रचंड गर्मी के बीच अब राहत भरी खबर सामने आई है. मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अपने तय समय पर यानी 15 जून तक बिहार में प्रवेश कर जाएगा. राज्य के लोग लंबे समय से मानसून की प्रतीक्षा कर रहे थे और अब यह इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. अभी मॉनसून सिक्किम और पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्सों में रुका हुआ है, लेकिन अब इसके आगे बढ़ने की प्रबल संभावनाएं जताई गई हैं.

बिहार में धीमी हुई रफ्तार

इस बार दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने केरल में सामान्य तारीख से 8 दिन पहले दस्तक दी थी, जिससे उम्मीद जगी थी कि बिहार में भी यह जल्दी पहुंचेगा. लेकिन जून के पहले सप्ताह में मॉनसून की गति धीमी पड़ने के कारण राज्यवासियों को अतिरिक्त इंतजार करना पड़ा. अब मौसम विभाग का ताजा अनुमान है कि मानसून 13 से 15 जून के बीच, अपने निर्धारित समय पर ही राज्य में प्रवेश करेगा.

सीमांचल से होती है मॉनसून की एंट्री

बिहार में हर वर्ष मॉनसून की एंट्री सीमांचल यानी किशनगंज और पूर्णिया के रास्ते होती है. यहां से यह धीरे-धीरे राज्य के अन्य हिस्सों में फैलता है. मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिनों में मानसून से संबंधित स्पष्ट जानकारी देने की संभावना जताई है. इसके साथ ही किसानों और आम लोगों को कुछ राहत की उम्मीद जगी है.

दक्षिण बिहार में अभी और झेलनी होगी गर्मी

जबकि मानसून का स्वागत किया जा रहा है, बिहार के दक्षिणी हिस्से में फिलहाल भीषण गर्मी लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है. पटना, गया, छपरा जैसे शहरों में तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी भीषण गर्मी पड़ने की आशंका जताई है. ऐसे में अभी कुछ दिन लोगों को गर्मी से जूझना पड़ेगा.

ALSO READ: Lalu Yadav: “परिवार की सुरक्षा में लगे 159 पुलिसकर्मियों को हटाएंगे लालू?” जदयू ने राजद प्रमुख को घेरा

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version