Bihar: बिहार के इस जिले में मिला मानव कंकाल, मचा हड़कंप, किस बात की है आशंका

Bihar: मृतका के पिता सत्यनारायण साह ने बताया कि उसकी पुत्री से उनलोगों की बात गत 21 मई से नहीं हो पा रही थी. उसके घर के आसपास के लोगों से पता चला कि उसकी पुत्री की ससुराल वालों द्वारा हत्या कर शव गायब कर दिया गया है. मामले में मुशहरी थाने में प्राथमिकी दर्ज है.

By Paritosh Shahi | June 10, 2025 8:53 PM
an image

Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के मुशहरी थाना क्षेत्र के गोपालपुर तरौरा गांव के चौर में मंगलवार की सुबह जले हुए शव की हड्डियां और खोपड़ी मिलने से सनसनी फैल गयी. कुछ ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे तरौरा निवासी सत्यनारायण साह ने इसे अपनी पुत्री का कंकाल बताते हुए उसके पति और ससुराल वालों पर हत्या कर शव को चोरी-छिपे चौर में जला देने का आरोप लगाया. उसने बताया कि मामले में मुशहरी थाने में उसने आठ जून को प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें पुत्री निक्की कुमारी की हत्या कर उसके शव को ससुराल वालों द्वारा गायब कर दिये जाने का आरोप लगाया था.

पुलिस की लापरवाही से हुई बेटी की हत्या

प्रेम प्रसंग में अपहरण के बाद प्राथमिकी, फिर गर्भपात और अब मौत का मामला सामने आने से पुलिस भी परेशान है. वहीं निक्की कुमारी के पिता सत्यनारायण साह और मां इंदु देवी ने बताया कि पुलिस की लापरवाही से उनकी बेटी की हत्या कर दी गयी. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार को लड़का विक्रम कुमार के पिता शंभू सहनी व मां और विवाहिता के पिता सत्यनारायण साह और उनकी पत्नी इंदु देवी के साथ मारपीट हुई थी.

मौके पर 112 की पुलिस टीम पहुंची थी. तब तक बाइक छोड़कर शंभू सहनी पत्नी के साथ भाग गये थे. ग्रामीणों ने बताया कि चौर में एक झोपडी बनाकर निक्की कुमारी को उसी में विक्रम कुमार रखता था.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

एसडीपीओ-2 ने दिया कार्रवाई का निर्देश, एक युवक से पूछताछ

मंगलवार को तरौरा चौर में कंकाल मिलने की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता, कांड के आइओ अश्वनी कुमार ने वरीय पदाधिकारियों को सूचना देते हुए एफएसएल की टीम को बुलाया. अवर निरीक्षक दीपक कुमार, सहायक अवर निरीक्षक गिरीश सिंह भी पुलिस बल के साथ पहुंचे. एफएसएल की टीम ने मौके से कंकाल सहित अन्य साक्ष्यों को एकत्र किया. बाद में एसडीपीओ 2 मनोज कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे.

मृतका के परिजनों से आवश्यक जानकारी ली तथा थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश देकर लौट गये. देर शाम मुशहरी पुलिस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है.

इसे भी पढ़ें: B.Ed Course की हर सीट पर दो से अधिक उम्मीदवार की दावेदारी, 4 जुलाई से शुरू होगी एडमिशन की प्रक्रिया

एफएसएल रिपोर्ट से पता चलेगा- कंकाल विवाहिता का है या नहीं

थानाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है. एफएएसल की टीम द्वारा भी जांच कर कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई जगह छापेमारी की गयी है. सभी आरोपी घर से फरार बताये जा रहे हैं. अब कंकाल उस गायब हुई विवाहिता का है, या किसी और का यह जांच का विषय है. इसका पता एफएसएल जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version