Bihar New Airport: इस जिले से उड़ान भरेंगे छोटे विमान, अब टीम शुरू करेगी सर्वे

Bihar New Airport: मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डे से विमान सेवा शुरू करने के लिए आज (मंगलवार) से सर्वे का काम शुरू किया जाएगा. पांच दिनों तक चलने वाले इस सर्वे के लिए विशेषज्ञों की टीम पहुंच रही है.

By Rani | July 8, 2025 3:29 PM
an image

Bihar New Airport: मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डे से विमान सेवा शुरू करने के लिए आज (मंगलवार) से सर्वे का काम शुरू किया जाएगा. पांच दिनों तक चलने वाले इस सर्वे के लिए विशेषज्ञों की टीम पहुंच रही है. इस टीम में वरिष्ठ जीआइएस (भौगोलिक सूचना प्रणाली) विश्लेषक और एसोसिएट कंसल्टेंट टीम लीडर शामिल हैं. जानकारी मिली है कि एटीएम-सर्वे एंड कार्टोग्राफी के महाप्रबंधक संदीप मुखोपाध्याय ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण पटना के एयरपोर्ट निदेशक को इसकी जानकारी दी थी.

सर्वे के लिए पर्याप्त व्यवस्था की हुई थी सिफारिश

उन्होंने सर्वे कार्य के लिए आवश्यक व्यवस्था करने का भी अनुरोध किया था. डीएम सुब्रत कुमार सेन ने भवन प्रमंडल विभाग के कनीय अभियंता सुनील कुमार को नोडल पदाधिकारी नामित कर उन्हें सर्वेक्षण पदाधिकारियों से साथ समन्वय बनाकर सहायता का निर्देश दिया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक एसएसपी को सुरक्षा की दृष्टिकोण से एक पुलिस पदाधिकारी व स्काट की व्यवस्था करने को कहा गया है. बता दें कि पिछले दिनों कैबिनेट की बैठक में पताही हवाई अड्डा से विमान सेवा शुरू करने की स्वीकृति मिली थी. इसके लिए एमओयू भी साइन हो चुका है. अब सर्वे के बाद इसकी विस्तृत रिपोर्ट भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और राज्य सरकार को सौंपी जाएगी.

इन बिंदुओं पर होगा सर्वे

जानकारी के मुताबिक सर्वेक्षण के दौरान नए सिरे से रनवे निर्माण, टैक्सी-वे, पार्किंग, नए भवन का निर्माण समेत अन्य बिंदुओं पर रिपोर्ट तैयार होगी. साथ ही इसका मानचित्र भी बनाया जाएगा. एयरपोर्ट पर सर्वेक्षण अधिकारियों के लिए प्लाटिंग, मानचित्रण कार्य और महंगे उपकरणों के भंडारण के लिए अस्थायी भंडार कक्ष भी बनाया जाएगा. इसके लिए इसी परिसर में एक क्षेत्र चिह्नित करने को कहा गया है. सिर्फ इतना ही नहीं हवाई अड्डा के आसपास के क्षेत्र में स्थित ऊंचे भवनों का भी मानचित्र तैयार किया जाएगा. ताकि विमान सेवा शुरू होने के बाद इन भवनों के कारण विमान को टेकऑफ करने में कोई परेशानी नहीं हो.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

शुरू होगी छोटी विमान सेवा

पताही हवाई अड्डा वर्तमान में छोटी विमान सेवा शुरू करने की योजना है. यहां भूमि अधिग्रहण की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि पहले से करीब 101 एकड़ भूमि पर यह अवस्थित है. बता दें कि इसके विस्तारीकरण को लेकर सीओ से सर्वे कराया गया था. जिसके बाद बड़ी विमान सेवा शुरू करने के लिए 475 एकड़ भूमि अधिग्रहण करने की रिपोर्ट सौंपी गई थी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया था. यही वजह है कि अब यहां से छोटी विमान सेवा की शुरुआत होने वाली है.

इसे भी पढ़ें: बिहार में पहली बार ऑल इंडिया एथलेटिक्स मीट, इस दिन जुटेंगे देशभर के मशहूर एथलिट

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version