बिहार में एयरपोर्ट नेटवर्क का विस्तार, मुजफ्फरपुर सहित 10 जिलों में हवाई अड्डों का होगा विकास

Bihar News: बिहार में मुजफ्फरपुर पताही एयरपोर्ट सहित दस जिलों में हवाई अड्डों के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण इस परियोजना को लेकर जोर-शोर से काम कर रहा है.

By Anshuman Parashar | December 3, 2024 8:09 PM
feature

Bihar News: बिहार में मुजफ्फरपुर पताही एयरपोर्ट सहित दस जिलों में हवाई अड्डों के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण इस परियोजना को लेकर जोर-शोर से काम कर रहा है. इसके तहत, संबंधित जिलों से सिविल विमानन निदेशालय, पटना द्वारा एयरपोर्ट के आधारभूत संरचना के विकास पर रिपोर्ट मांगी गई थी, लेकिन अब तक यह रिपोर्ट प्राप्त नहीं हो पाई है.

सभी जिलों को रिमाइंडर भेजकर रिपोर्ट देने का अनुरोध

जिला सामान्य शाखा के एसडीसी(SDC) ने इस संबंध में एडीएम रेवेन्यू को पत्र भेजकर जानकारी दी है और सिविल विमानन निदेशालय के पत्र का हवाला देते हुए रिपोर्ट की उपलब्धता सुनिश्चित करने का आग्रह किया है, ताकि निदेशालय को समय पर रिपोर्ट भेजी जा सके.

इन जिलों में हवाई अड्डों का होगा विकास

इन हवाई अड्डों में मुजफ्फरपुर पताही, सुपौल, सहरसा, भागलपुर, मुंगेर, वाल्मीकिनगर, मोतिहारी, रक्सौल, मधुबनी और छपरा हवाई अड्डा शामिल हैं. इन हवाई अड्डों का विकास क्षेत्रीय उड़ान योजना के तहत किया जाएगा, जिसमें पैसेंजर टर्मिनल भवन और अन्य जरूरी सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा.

हवाई अड्डों के भूमि संबंधित जानकारी मांगी गई थी

इससे पहले नागर विमानन मंत्रालय, भारत सरकार ने बिहार सरकार के मुख्य सचिव को पत्र भेजकर हवाई अड्डों के भूमि संबंधित जानकारी मांगी थी. इसके तहत, छोटे विमानों के संचालन (टूबी और थ्री सी कैटेगरी) के लिए हवाई अड्डे को विकसित करने के उद्देश्य से नि:शुल्क भूमि की उपलब्धता पर रिपोर्ट मांगी गई थी.

ये भी पढ़े: बिहार में शिक्षकों के लिए नई व्यवस्था, ट्रांसफर और अवकाश को लेकर बड़ा कदम, जाने लेटेस्ट अपडेट

विकास के इस प्रस्तावित चरण में हवाई अड्डों के उन्नयन और विकास को लेकर सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी, जिसमें सुरक्षा, अग्निशमन सेवाएं, मेट्रोलॉजिकल सेवाएं, और संचालन एवं प्रबंधन की जिम्मेदारी शामिल है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version