नीरा उत्पादकों के लिए खुशखबरी! अब पेड़ मालिक के साथ पासी को भी मिलेगा पैसा
Bihar News: नीरा उत्पादकों को भी अब पैसा मिलेगा. सरकार ने पेड़ मालिकों के साथ पासी को भी पैसा देने का फैसला किया है. दोनों को मिलने वाले देय का रेट तय कर दिया गया है. इसको लेकर मुजफ्फरपुर स्थित मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग के ऑफिस में जिले के उपायुक्त ने मीटिंग की. पढ़ें पूरी खबर…
By Aniket Kumar | April 7, 2025 9:17 AM
Bihar News: बिहार सरकार ने पासी समाज के लिए एक और खुशखबरी दी है. अब पेड़ मालिक और नीरा उत्पादक यानी पासी को भी पैसा डीबीटी के माध्यम से भेजा जाएगा. बिहार के मुजफ्फरपुर के छाता चौक स्थित मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग के ऑफिस में उपायुक्त विकास कुमार सिन्हा ने जीविका की डीपीएम मनीषा के साथ बैठक की. मीटिंग के दौरान उन्होंने नीरा और उसके उत्पाद को लेकर समीक्षा बैठक की.
एक पासी को अधिकतम 10 पेड़ मिलेंगे
समीक्षा बैठक में उपायुक्त विकास कुमार सिंह ने बताया कि अब पेड़ मालिक और नीरा उत्पादक यानी पासी को भी पैसे मिलेंगे. तीन रुपए प्रति लीटर की रेट से पेड़ मालिक को एक पेड़ का देय होगा. वहीं आठ रुपए प्रति लीटर की दर से पासी को देय होगा. वहीं एक पास को अधिकतम दस पेड़ मिलेंगे. वहीं इसको लेकर साफ स्पष्ट शब्दों में कहा गया कि सिर्फ लाइसेंसधारी ही काम कर सकेंगे.
जीविका की होगी पैसे ट्रांसफर करने की जिम्मेदारी
उपायुक्त ने आगे बताया कि विभाग जीविका को राशि भेजेगा. इसके बाद लाभुकों तक डीबीटी के माध्यम से पैसे भेजने की जिम्मेदारी जीविका की होगी. उपायुक्त ने नीरा उत्पादकों को इससे प्रोत्साहन मिलने और रोजगार मिलने की बात बताई. साथ ही मीटिंग में नीरा नियमावली 2017 के बारे में चर्चा की गई. साथ ही पेड़ मालिक और नीरा उत्पादक के बीच एग्रीमेंट होने के बाद ही काम करने की बात बताई गई.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.