Bihar News: मुजफ्फरपुर में RPF की मुस्तैदी से बचा बचपन, मानव तस्करी का बड़ा खुलासा, दो महिलाएं गिरफ्तार

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में मानव तस्करी से सात बच्चों को रेस्क्यू किया गया. बच्चों को ट्रेन से ले जा रही दो महिलाओं को गिरफ्तार किया. इन दिनों ट्रेन से मानव की तस्करी में महिला गिरोह भी सक्रिय है. बीते मंगलवार को अवध असम एक्सप्रेस (15909) से RPF की टीम ने पांच नाबालिग बालिकाओं व दो बालकों को मुक्त कराया.

By Anshuman Parashar | October 23, 2024 8:04 PM
an image

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में मानव तस्करी से सात बच्चों को रेस्क्यू किया गया. बच्चों को ट्रेन से ले जा रही दो महिलाओं को गिरफ्तार किया. इन दिनों ट्रेन से मानव की तस्करी में महिला गिरोह भी सक्रिय है. बीते मंगलवार को अवध असम एक्सप्रेस (15909) से RPF की टीम ने पांच नाबालिग बालिकाओं व दो बालकों को मुक्त कराया. इन बच्चों को ले जा रही दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया है. सभी बच्चे नॉर्थ कैचर हिल असम के रहने वाले हैं.

अवध असम ट्रेन में मानव तस्करी के बारे में सूचना मिली थी

RPF के इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि गुवाहाटी GRP के SHO अभिषेक बोडो ने अवध असम ट्रेन में मानव तस्करी के बारे में सूचना दी थी. शाम के करीब साढ़े पांच बजे ट्रेन प्लेटफॉर्म दो पर आयी. इसके साधारण कोच में चेकिंग के दौरान कुल सात बच्चे डरे-सहमे बैठे थे.

पूछताछ के दौरान बच्चों ने क्या बताया

बच्चों ने बताया कि दो महिलाएं उन सभी को दिल्ली में दूसरों के घरों व रेस्टोरेंट में काम करने के लिए ले जा रही थीं. गिरफ्तार शीला अंसवारी, मनिका जिदुंग ग्राम बल्लस साइडिंग पिटी-1 नार्थ कैचर हिल, थाना- माईबोंग, जिला उत्तरी हिल्स (असम ) की रहने वाली है.

ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर का मोस्ट वांटेड अपराधी गिरफ्तार, दर्जनों संगीन मामलों में था फरार

शिकायत दर्ज करते हुए मामले को जीआरपी को सौंपा गया

RPF की ओर से शिकायत दर्ज करते हुए मामले को जीआरपी को सौंप दिया गया. अभियान के दौरान RPF के गिरीश कुमार, आनंद कुमार, शंभूनाथ साह, सुशील कुमार, लालबाबू खान, श्वेता लोधी के साथ बचपन बचाओ आंदोलन की एपीओ अनुपम कुमारी मौजूद थीं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version