Bihar News: 20 मई को इस जिले में आ रहे बाबा बागेश्वर, अनिरुद्धाचार्य महाराज भी सुनाएंगे कथा

Bihar News: बागेश्वर धाम के सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री फिर से बिहार आ रहे हैं. उनके अलावा अनिरुद्धाचार्य महाराज जी भी कथा सुनाएंगे. कार्यक्रम को लेकर 700 फीट लंबाई और 200 फीट चौड़ाई वाला भव्य पंडाल बनाया गया है.

By Rani | May 19, 2025 11:21 AM
an image

Bihar News: बिहार में एक बार फिर से दिव्य दरबार सजने की तैयारी है. बागेश्वर धाम के सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री फिर से बिहार आ रहे हैं. उनके अलावा अनिरुद्धाचार्य महाराज जी भी कथा सुनाएंगे. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है. कल (20 मई) शाम धीरेंद्र शास्त्री मुजफ्फरपुर पहुंच जाएंगे. शाम में कथा कहने के बाद मुजफ्फरपुर में रात्रि विश्राम करेंगे. 21 मई को वह वापस चले जाएंगे. वहीं आचार्य अनिरुद्धाचार्य महाराज 23 से 27 मई तक कथा सुनाएंगे.

भव्य पंडाल की व्यवस्था

जानकारी के अनुसार यह पूरा कार्यक्रम मधुबनी पंचायत के राधानगर चौसीमा गांव में होना है. आयोजनकर्ता भारत सेवा संस्थान के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह के अनुसार यहां पर विशेष रूप से तैयारी की गई है. पंडाल की क्षमता दो लाख लोगों की है. इस भव्य पंडाल की लंबाई 700 फीट और चौड़ाई 200 फीट है.

रूट के हिसाब से पार्किंग की व्यवस्था

प्राप्त जानकारी के अनुसार कथा स्थल से कुछ ही दूरी पर पार्किंग एरिया है. दोनों ओर से आने वाले लोगों के लिए अलग-अलग जगह का चयन किया गया है. मोतिहारी, शिवहर, गोपालगंज, सीवान, बेतिया और सीतामढ़ी की ओर से आने वाले वाहनों का पार्किंग एरिया अलग है. पटना, दरभंगा, समस्तीपुर और अन्य जिलों से आने वाले लोगों के वाहनों को उनके रूट के हिसाब से पार्किंग एरिया तय है.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष नजर रखा जा रहा है. इस कड़ी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. आयोजन समिति के उपाध्यक्ष कुश मिश्रा ने बताया कि हम लोग बेहतर से बेहतर इंतजाम कर रहे हैं. किसी तरह की कमी ना रहे इसका ध्यान रखा जा रहा है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने पहुंचे एसडीएम

बाबा बागेश्वर और अनिरुद्धाचार्य महाराज जैसे कथावाचक को सुनने के लिए दूर-दूर से लोगों की भीड़ जुटती है. एसडीएम पूर्वी अमित कुमार ने कथा स्थल का जायजा लिया है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा-व्यवस्था, एंट्री-एग्जिट आदि की जांच की जा रही है. पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. कोई अप्रिय घटना ना घटे इसको लेकर सादे लिबास में पुलिस रहेगी. जानकारी मिली है कि अग्निशमन विभाग की टीम भी तैनात रहेगी. इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी होगी. एसडीएम ने यह भी बताया कि ट्रैफिक रूट को लेकर प्रवेश और अन्य प्वाइंट की सूचना ली जा रही है.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: 9 जुलाई को चक्का जाम करेंगे श्रमिक संगठन, पटना नगर निगम समेत सभी…

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version