इस पूरे मामले में तुर्की थाने के थानेदार प्रमोद कुमार, ओडी ऑफिसर मंजर अहमद खान और गश्ती पदाधिकारी जमादार सलीमुद्दीन फरीदी को निलंबित कर दिया गया है. एसएसपी ने स्पष्ट किया कि रेप जैसे गंभीर अपराध में किसी भी प्रकार की ढिलाई या लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. तीनों पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि पूछताछ के बाद आरोपी मुकेश राय को बिना प्राथमिकी दर्ज किए ही छोड़ दिया गया.
आरोपी अब भी फरार, NBW जारी
घटना के तीन दिन बाद भी आरोपी मुकेश राय पुलिस की पकड़ से दूर है. लगातार छापेमारी की जा रही है और उसके तीन करीबी रिश्तेदारों को हिरासत में लिया गया है. इनमें दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. कोर्ट में आवेदन देने के बाद पास्को स्पेशल जज ने आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट (NBW) जारी कर दिया है.
ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, SP ने खुद संभाला मोर्चा
सोमवार की रात जब पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गांव पहुंची, तो आक्रोशित ग्रामीणों से झड़प हो गई. मामला इतना गरमा गया कि धक्का-मुक्की तक की नौबत आ गई. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीण एसपी विद्या सागर खुद मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया. उन्होंने 48 घंटे के भीतर आरोपी की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया.
घर से दो किलोमीटर दूर अर्धनिर्मित मकान में हुआ था दुष्कर्म
आरोपी ने पीड़िता को बहला-फुसलाकर घर से लगभग दो किलोमीटर दूर एक अर्धनिर्मित मकान में ले जाकर दुष्कर्म किया. पीड़िता ने खुद पुलिस को घटनास्थल की जानकारी दी, जिसके बाद एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम ने मौके से कई अहम साक्ष्य एकत्र किए हैं.
Also Read: बिहार में मुजफ्फरपुर के बाद अब सीतामढ़ी में निर्भया कांड, सामूहिक दुष्कर्म के बाद सिगरेट से दागा फिर हत्या कर पेड़ से लटकाया शव