उत्तर बिहार को मिली बड़ी सौगात, इन चार प्रमुख रूट्स पर BSRTC बस सेवा की शुरुआत

Bihar News: उत्तर बिहार के प्रमुख धार्मिक स्थलों की यात्रा अब और भी आसान होगी, क्योंकि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) ने पटना से चार प्रमुख रूट्स पर बस सेवा शुरू करने का ऐलान किया है.

By Anshuman Parashar | November 19, 2024 9:50 PM
feature

Bihar News: उत्तर बिहार के प्रमुख धार्मिक स्थलों की यात्रा अब और भी आसान होगी, क्योंकि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) ने पटना से चार प्रमुख रूट्स पर बस सेवा शुरू करने का ऐलान किया है. इसमें सीतामढ़ी के पुनौरा, चंपारण, वाल्मिकी नगर और थावे मईया दरबार गोपालगंज के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध होगी.

इन मार्गों पर निजी ऑपरेटर द्वारा बस सेवा मिलती थी

इस सेवा के तहत BSRTC मुजफ्फरपुर को आठ बसें दी गई हैं, जो इन प्रमुख रूट्स पर प्रतिदिन चार फेरे लगाएंगी. खास बात यह है कि अब तक इन मार्गों पर बस सेवाएं निजी ऑपरेटर द्वारा ही उपलब्ध कराई जाती थीं, लेकिन अब सरकारी बस सेवा से यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा मिलेगी.

इन रूटों के परमिट की मिली स्वीकृति

•   पुनौरा से पटना
•   रक्सौल से पटना
•   वाल्मिकी नगर से पटना

इसके अलावा, थावे से पटना रूट के लिए राज्य परिवहन प्राधिकरण पटना द्वारा स्वीकृति मिलते ही सेवा शुरू हो जाएगी. इन चार रूट्स पर परिचालन के लिए कुल आठ बसें उपलब्ध होंगी, जो प्रतिदिन दो फेरे लगाएंगी. विशेष रूप से पटना-मुजफ्फरपुर-वाल्मिकी नगर-भैंसालोटन तक सीधी बस सेवा शुरू की जा रही है, जो 215 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.

इन रूटों पर भी चलेगी अब बसें

सीतामढ़ी से बैरिया, भगवानपुर, सरैया, जतकौलीघाट, और लालगंज होते हुए पटना तक भी BSRTC की बस सेवा को मंजूरी मिली है. यह रूट वैशाली जिले के लाखों लोगों के लिए सहुलियत लेकर आएगा, जो अब तक इस मार्ग पर बस सेवा का लाभ नहीं ले पा रहे थे.

ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर में बैंक कर्मी की मिलीभगत से बंधन बैंक में 1.80 लाख रुपये की लूट, पुलिस ने अपराधियों को धर दबोचा

पूर्वी चंपारण के अरेराज से पटना तक के रूट पर भी बस सेवा शुरू होगी, जिससे साहेबगंज, देवरिया और पारू के लोगों को छपरा मुख्यालय तक पहुंचने में आसानी होगी. इसके अलावा, रक्सौल से पटना तक वाया सुगौली, मोतिहारी, इमलीचट्टी और मुजफ्फरपुर होते हुए बस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी.

इस पहल से न केवल यात्रियों को सहूलियत मिलेगी, बल्कि राज्य सरकार की कनेक्टिविटी बढ़ाने की दिशा में भी यह एक महत्वपूर्ण कदम है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version