Bihar News: मौत के 60 दिनों बाद हुआ व्यक्ति का अंतिम संस्कार, खराब हो चुकी थी शव की स्थिति

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में मौत के करीब 60 दिनों बाद व्यक्ति का शव बांग्लादेश से उसके पैतृक गांव लौटा. उसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया. चार साल पहले मृतक व्यक्ति को बांग्लादेश बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया था. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | March 17, 2025 10:27 AM
an image

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक व्यक्ति की मौत के करीब 60 दिनों बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया है. दरअसल, मौत के 60 दिनों बाद मुजफ्फरपुर के मीनापुर चकजमाल गांव के बिजली राय का शव बंगलादेश से पैतृक गांव लाया गया, जिसके बाद उसका दाह संस्कार किया गया है. पिता टुन्ना राय ने बेटे की चिता को मुखाग्नि दी. बंगलादेश में मौत के बाद परिजन परेशान थे. शव के लिए भाई बद्री राय ने मुजफ्फरपुर के डीएम, गृह मंत्रालय व विदेश मंत्रालय को लेटर लिखकर गुहार लगायी थी. इसको लेकर मीनापुर विधायक मुन्ना यादव ने भी डीएम को लेटर लिखा था. 

17 जनवरी को मिली मौत की सूचना

बता दें, चकजमाल गांव के रहने वाले बिजली राय की मानसिक स्थिति 2016 से खराब थी. 2019 में उसका रांची के कांके में इलाज कराया गया. 2020 में वह घर छोड़ कर भाग गया. इसके बाद 2021 में उसे बंगलादेश बार्डर पर गिरफ्तार कर राजशाही सेंट्रल जेल में डाल दिया गया. वहीं परिजन गुम होने के कारण चिंतित थे. 26 दिसम्बर 2024 को बगल की पंचायत के मुखिया पति को फोन कर रिहाई के लिए आवश्यक कागजात भेजने का अनुरोध किया गया. कागजात व्हाट्सएप पर भेज भी दिए गए. बताया गया कि सीआइडी से कागजात वेरिफिकेशन के बाद आगे की कार्रवाई होगी. 17 जनवरी को वहां के जेलर ने फोन किया कि बिजली राय का देहांत दो दिन पहले हो गया है. कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को ले जाइए. 

कागजी प्रक्रिया के बाद परिजनों को मिला शव 

इसके बाद मृतक का भाई बद्री इधर-उधर भटकता रहा. इसके बाद भारतीय उच्चायोग ढाका के पत्र के जवाब में वरीय उप समाहर्ता ने लेटर भेजकर बद्री राय को बताया कि शव को प्राप्त करने के लिए उसे अधिकृत किया गया है. मृतक के भाई बद्री राय ने बताया कि वह 13 मार्च को घर से निकल गया. कटिहार जंक्शन पर उतरने के बाद वहां से दूसरी ट्रेन पकड़ कर पश्चिमी बंगाल के मालदा जिला पहुंचा. वहां बार्डर पर आवश्यक कार्रवाई के लिए अधिकारी अलर्ट मोड़ पर थे. वहां भारतीय उच्चायोग के निर्देश पर मर्चरी हाउस के डीप फ्रिजर से शव को एम्बुलेंस पर लादकर बंगलादेश का बार्डर सोना मस्जिद लैंड पोर्ट लाया गया. इसके बाद बीएसएफ के सहयोग से शव को भारत के बार्डर पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के महादीपुर लैंड पोर्ट पर शव को दूसरे एम्बुलेंस पर ट्रांसफर किया गया. पूरी कागजी प्रक्रिया के बाद शव को जीरो प्वाइंट से ट्रांसफर किया गया. शव को बक्शे में बंद कर इंडिया का झंडा लगा कर परिजनों को सुपुर्द किया गया. हालांकि दो महीने बाद शव की स्थिति काफी खराब हो गयी थी. गांव में एम्बुलेंस पहुंचते ही कोहराम मच गया.

ALSO READ: Bihar News: इस जिले के स्कूलों में बंटेगा सेनेटरी पैड और साबुन, खुलेगा ‘सहेली कक्ष’

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version