Bihar News: मरा हुआ व्यक्ति कर रहा बिजली चोरी! खबर पढ़कर घूम जाएगा माथा

Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले में एक मृत व्यक्ति पर बिजली चोरी करने का आरोप है. उसके खिलाफ एफआइआर भी दर्ज किया गया है. साथ ही 74 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | February 9, 2025 3:04 PM
an image

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में बिजली चोरी के मामले में चंदवारा सेक्शन के जूनियर इंजीनियर ने जीवित व्यक्ति को मृत बता कर उस पर प्राथमिकी दर्ज करा दी है. लकड़ीढाही आनंद बाग के अंकित ने अर्बन- 1 डिवीजन के विद्युत कार्यपालक अभियंता विजय कुमार से मिलकर इसकी शिकायत की है. वही जेई सूरज कुमार ने कहा कि उनके पास युवक की वीडियो रिकॉर्डिंग है, जिसमें उसने बताया है कि बिजली कनेक्शन उनके पिता के नाम से है, जो मृत हैं. 

अंकित ने क्या बताया?

अंकित ने बताया उसके पिता राजेश चौधरी मोतीझील स्थित कपड़ा दुकान में काम करते हैं. बीते 24 जनवरी को बिजली विभाग की छापेमारी टीम घर पर पहुंची. टीम ने दावा किया कि सर्विस वायर से एलटी लाइन में टोंका फंसाकर बिजली का उपयोग किया जा रहा था. जांच के क्रम में टोंका लगे तार को हटा लिया गया. घर में प्रवेश करने का विरोध किया गया. 25 जनवरी को एफआइआर दर्ज की गयी, जिसमें 74 हजार 328 रुपए का जुर्माना किया गया. अंकित का आरोप है कि वह कम खपत के बावजूद अधिक जुर्माना लगाने पर साक्ष्य लेकर जेई के पास गया तो जेई ने उससे 30 हजार रुपए घूस मांगा था.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इन जगहों पर 2 बजे तक बंद थी बिजली

इसके साथ ही जिले के खबड़ा व भगवानपुर पावर सब स्टेशन की बिजली पेड़ों की छंटायी व अन्य मेंटेनेंस के काम को लेकर सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बंद रही. इस कारण खबड़ा, मझौलिया, गोरबसही, भगवानपुर, बीबीगंज, आनंदपुर, गोविंदपुरी, गांधी नगर, आइजी कॉलोनी, साकेतपुरी, सुभाष नगर, नंदपुरी, अल्कापुरी, यादव नगर, बजरंगपूरम, प्रभात तारा स्नेक हॉस्पीटल रोड, पताही हरी, पताही रूप, फर्दोगोला, लक्ष्मी नगर, सहजानंद, डुमरी, चाणक्य विहार कॉलोनी, गोबरसही आदि इलाकों की बिजली आपूर्ति बाधित थी. साथ ही बियाडा फेज वन और नारायणपुर पुराने फीडर की बिजली मिटरिंग यूनिट लगाने को लेकर सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक बंद थी. इस कारण बियाडा मह नगर, दिघरा, नाराणपुर, फेज टू आदि की बिजली बाधित रही.

ALSO READ: Muzaffarpur News: कई पीडीएस दुकानदारों पर कार्रवाई, बीते एक सप्ताह से कर रहे थे हड़ताल

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version