मुजफ्फरपुर में ब्राउन शुगर बरामद
नगर डीएसपी सीमा देवी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग नशे की खेप लेकर शहर में प्रवेश करने वाले हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने क्षेत्र में घेराबंदी की और तीन तस्करों को धर दबोचा. पुलिस ने पूछताछ के दौरान तस्करों की निशानदेही पर गया से खेप लेने आए एक ड्राइवर संतोष कुमार गुप्ता को भी हिरासत में लिया है. उसके पास से तीन लाख रुपये नकद और एक कार जब्त की गई. पुलिस का मानना है कि यह व्यक्ति गिरोह का सरगना हो सकता है.
मामले की छानबीन जारी
नगर डीएसपी ने कहा कि पकड़े गए तस्करों से छानबीन जारी है. 3 लाख रुपये नकद जब्त किया गया है. फिलहाल उनके आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है. इनमें से एक युवक पहले भी नशे के कारोबार में जेल जा चुका है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
चार तस्कर गिरफ्तार
पकड़े गए तस्करों में मोतिहारी का जयप्रकाश कुमार, पूर्वी चंपारण जिला का मुकेश कुमार, बक्सर का अंकित कुमार और गया से ब्राउन शुगर कि खेप लेने पहुंचे संतोष कुमार गुप्ता को जब्त स्वीप्ट डिजायर का चालक बताया जा रहा है. इनके पास से एक किलोग्राम ब्राउन शुगर, एक डिजिटल तराजू, तीन मोबाइल एक कार और 3 लाख रुपये नकद बरामद हुआ है.
इसे भी पढ़ें: Bihar News: डायनामाइट से उड़ाया था पुलिस थाना, अब पकड़ी गई 22 साल से फरार नक्सली मीनाक्षी