Bihar News: प्रेमी के साथ फरार पत्नी को ढूंढने कोलकाता से पहुंचा पति, दो साल की बेटी को नहीं भूल पा रहा पिता
Bihar News: प्रेमी के साथ फरार हुई पत्नी को ढूंढने के लिए कोलकाता के कल्याणी से 559 किमी की दूरी तय करके पति सुजीत बुधवार को मुजफ्फरपुर शहर पहुंचा. पत्नी की तलाश में सुबह से लेकर शाम तक गली- गली खाक छानी. जब कुछ पता नहीं चल पाया, तो नगर डीएसपी वन सीमा देवी से मुलाकात करके अपनी पत्नी सागरिका व दो साल की मासूम बेटी की बरामदगी की गुहार लगायी.
By Radheshyam Kushwaha | June 11, 2025 9:46 PM
Bihar News: कोलकाता से मुजफ्फरपुर पहुंचे सुजीत का कहना था कि उसकी पत्नी को सूतापट्टी का रहने वाला युवक भगा कर ले आया है. उसका भाई वहां कार चलाता था. उसने मुजफ्फरपुर के कार का नंबर भी पुलिस को दिया है. पुलिस उसकी पत्नी व प्रेमी के मोबाइल नंबर के आधार पर उनको ट्रेस करने में जुट गयी है. सुजीत का कहना है कि वह कोलकाता के कल्याणी में ही एक बेल्ट के करखाना में काम करता है. तीन साल पहले सागरिका से प्रेम विवाह किया था. उसको एक दो साल की बेटी भी है. बीते कुछ दिनों से उसकी पत्नी फेसबुक पर दूसरे लड़के से बातचीत करने लगी. इस बीच एक दिन वह अपनी पत्नी को बातचीत करते देख लिया तो उसका मोबाइल तोड़ दिया.
13 मई को मायके जाने की बात कह प्रेमी के साथ हुई थी फरार
बीते 13 मई को वह मायके जाने की बात कह दो साल की मासूम बेटी को लेकर घर से निकल गयी. देर शाम तक जब वह कॉल नहीं की तो उसके नंबर पर फोन किया तो स्विच ऑफ था. काफी खोजबीन की मगर कुछ पता नहीं चल पाया. दो दिन बाद पत्नी ने फोन करके कहा कि वह अपने प्रेमी के साथ बिहार भाग आयी है. अब उसके साथ ही रहेगी. इसके बाद से मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है. उसने अपनी पत्नी व बेटी की बरामदगी को लेकर कोलकाता के मुख्यमंत्री से भी गुहार लगा चुका है. सुजीत का यह भी कहना है कि उसकी पत्नी पूर्व में पांच लोगों से शादी करके छोड़ चुकी है.
खबर-2: दो बच्चों की मां प्रेमी के संग हुई फरार
नालंदा के बिंद थाना क्षेत्र के एक गांव से दो बच्चों की मां अपने दोनों बच्चे को छोड़कर प्रेमी के संग फरार हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. महिला की एक 6 बर्ष व एक 3 साल के बच्चे हैं. महिला के पति दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है. फरार महिला की माता पटना जिला भदौर थाना के दौलतपुर निवासी साहो देवी ने बताया कि बर्ष 2018 में बेटी की शादी बिंद थाना के एक गांव में किया था. शादी के बाद दोनों खुशी पूर्वक रह रहे थे. इस दौरान बेटी को दो बच्चा भी हुआ है. दामाद दिल्ली में रहकर मजदूरी का काम करते हैं. पति के अनुपस्थिति में बेटी दोनों बच्चों को छोड़कर फरार हो गई. बेटी को रिश्तेदारों के यहां व अन्य जगहों पर जाकर खोजबीन किया. लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका है. घटना की जानकारी उसके पति को दे दिया गया है. दोनों बच्चों का रो-रोकर काफी बुरा हाल है. थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि फरार हुई महिला की माता ने बेटी के गायव हो जाने का आवेदन दिया है. मामले का जांच किया जा रहा है. जल्द ही महिला को बरामद कर लिया जाएगा.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.