मुजफ्फरपुर में पुलिसकर्मी के बंद घर में हुई लाखों की चोरी, चोरों ने पांच ताले काटकर की वारदात
Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के अतरदह आनंद मार्ग निवासी मनीष कुमार सिंह के बंद घर में रविवार रात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान चोरों ने लगभग 25 लाख रुपये की संपत्ति, जिसमें पांच लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के आभूषण शामिल थे, चोरी कर ली.
By Anshuman Parashar | November 18, 2024 8:33 PM
Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के अतरदह आनंद मार्ग निवासी मनीष कुमार सिंह के बंद घर में रविवार रात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान चोरों ने लगभग 25 लाख रुपये की संपत्ति, जिसमें पांच लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के आभूषण शामिल थे, चोरी कर ली. मनीष कुमार सिंह, जो बिहार पुलिस के सिपाही हैं और वर्तमान में मुजफ्फरपुर में बीएमपी के डीआईजी कार्यालय में तैनात हैं. इस घटना के दौरान अपने परिवार के साथ ससुर के श्राद्ध कर्म में सकरा थाना के दुबहा गांव गए थे.
चोरों ने घर के पांच ताले काटकर घटना को अंजाम दिया
चोरों ने घर के मेन गेट और पांच ताले काटकर घर में घुसने की योजना बनाई और सभी कमरों का ताला तोड़कर अलमारी और गोदरेज में रखे कीमती सामान पर हाथ साफ किया. सोमवार को मनीष कुमार सिंह जब घर लौटे, तो उन्हें मोबाइल पर चोरी की सूचना मिली. घर पहुंचने पर सभी कमरे का ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरा पड़ा था. तुरंत ही उन्होंने सदर पुलिस को मामले की सूचना दी, और पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी.
पुलिस ने चोरों के सुराग के लिए मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच शुरू की है. पुलिस ने इस चोरी में स्थानीय स्मैकियर गैंग का हाथ होने की संभावना जताई है. मनीष कुमार सिंह ने अपनी लिखित शिकायत में बताया कि घटना के दिन उन्होंने एक पड़ोसी को घर सोने के लिए बुलाया था, लेकिन वह अपनी तबियत खराब होने के कारण नहीं आ सके. इस बीच चोरों ने मौका पाकर उनके बंद घर को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.