मुजफ्फरपुर में बैंक कर्मी की मिलीभगत से बंधन बैंक में 1.80 लाख रुपये की लूट, पुलिस ने अपराधियों को धर दबोचा

Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले के बेडौलिया पुल के पास मंगलवार की दोपहर बंधन बैंक के कर्मी से अपराधियों ने हथियार के बल पर एक लाख 80 हजार रुपये लूट लिए. घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो अपराधियों को लूट की रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया.

By Anshuman Parashar | November 19, 2024 8:30 PM
feature

Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले के बेडौलिया पुल के पास मंगलवार की दोपहर बंधन बैंक के कर्मी से अपराधियों ने हथियार के बल पर एक लाख 80 हजार रुपये लूट लिए. घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो अपराधियों को लूट की रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि बैंक कर्मी की मिलीभगत से यह लूट की वारदात हुई थी, जिसे उसने पूछताछ में स्वीकार कर लिया है.

घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो टीमों का गठन किया. एक टीम को बीएड कॉलेज की ओर और दूसरी टीम को सहनी द्वार की ओर भेजा गया. इस दौरान एक बाइक से एक अपराधी भाग निकला, जबकि दूसरी बाइक पर सवार दो लुटेरों को पुलिस ने पकड़ लिया. गिरफ्तार किए गए लुटेरों के पास से लूट की रकम और चार मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.

क्या है मामला?

बंधन बैंक के कर्मी अमित कुमार (23) स्वयं सहायता समूह से एक लाख 80 हजार रुपये की वसूली कर लौट रहे थे. इसी दौरान लुटेरों ने उन्हें हथियार के बल पर लूट लिया और सहनी द्वार की ओर भाग गए. इसकी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कार्रवाई शुरू की और दोनों लुटेरों को पकड़ा. पुलिस ने लुटेरों से एक लाख 80 हजार रुपये, दो बाइक और चार मोबाइल बरामद किए हैं.

कर्मियों की मिलीभगत सामने आई

पूछताछ के दौरान बंधन बैंक के कर्मी अमित कुमार ने यह स्वीकार किया कि लुटेरों ने यह लूट उसकी मिलीभगत से की थी. बैंक कर्मी अमित कुमार भी सकरा थाना क्षेत्र के दुबहा गांव का निवासी है. पुलिस ने इस मामले में जांच तेज कर दी है और लुटेरों के कॉल डिटेल्स खंगालने का काम शुरू कर दिया है.

पुलिस ने दी चेतावनी

थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बंधन बैंक के कर्मियों को चेतावनी दी है कि बिना पुलिस को सूचित किए किसी भी हालत में क्षेत्र में ऋण वसूली का काम न करें. अगर भविष्य में ऐसा कोई मामला सामने आता है, तो लूट के मामले में संबंधित बैंक कर्मी की भी संलिप्तता मानी जाएगी.

ये भी पढ़े: बेतिया के अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत, उपाधीक्षक प्रशांत किशोर हुए निलंबित

पुलिस की कार्रवाई

बंधन बैंक के कर्मी अमित कुमार ने लुटेरों की मदद करने की बात स्वीकार की है. पुलिस ने दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर एक लाख 80 हजार रुपये बरामद किए. दो बाइक और चार मोबाइल भी लुटेरों से बरामद किए गए हैं. बैंक कर्मियों को भविष्य में बिना पुलिस जानकारी के वसूली करने से परहेज करने की चेतावनी दी गई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version