Bihar News: मुजफ्फरपुर केस के आरोपी मुकेश राय का सरेंडर, बुलडोजर लेकर पहुंची थी पुलिस

Bihar News: फरार आरोपी के घर की कुर्की के लिए कोर्ट से आदेश मिलते ही एक्शन में आई पुलिस बुलडोजर लेकर आरोपी के घर पहुंच गई जहां गेट तोड़ने और घर का कुछ सामान जब्त करते ही आरोपी के परिजनों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. इस बीच पुलिस ने आरोपी के परिवार की ओर से संचालित ढाबा का एक हिस्सा तोड़ दिया, जिसे एनएच की जमीन पर बनाया गया था.

By Ashish Jha | June 6, 2025 6:54 AM
feature

Bihar News: मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की में छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी मुकेश राय ने सरेंडर कर दिया है. पुलिस प्रशासन की टीम गुरुवार को ही उसके घर की कुर्की-जब्ती करने पहुंची थी. आरोपी के ढाबे पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बुलडोजर भी चलाया गया. सरेंडर के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आग की कार्रवाई जारी है. डिप्टी सीएम और मुजफ्फरपुर के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद प्रशासन को इस मामले में कठोर कार्रवाई की खुली छूट दी थी.

फरार आरोपित को खोजने में नाकाम रही पुलिस

जानकारी के अनुसार 3 मई की रात को आरोपी मुकेश राय तुर्की थाना के एक गांव से आठवीं की छात्रा को उठाकर ले गया था और रेप करने के बाद घर पहुंचा दिया था. इस मामले में लापरवाही बरतने और केस नहीं दर्ज करने के आरोप में तुर्की थानेदार को एसएसपी ने निलंबित कर दिया था. आरोपी तब से फरार चल रहा था. पुलिस ने उसकी तलाश में कई जगहों पर छापेमारी की. उसके नेपाल भागने की आशंका जताई जा रही थी. बुधवार को पुलिस कोर्ट पहुंची और आरोपी की संपत्ति के खिलाफ कुर्की-जब्ती के लिए इश्तेहार की अर्जी दी. गुरुवार को जब प्रशासन की टीम उसके ढाबे पर बुलडोजर लेकर पहुंची तो आरोपी ने सरेंडर कर दिया.

विजय सिन्हा ने दी थी पुलिस को खुली छूट

उप मुख्यमंत्री सह मुजफ्फरपुर जिले के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा गुरुवार को कुढनी आए थे. यहां उन्होंने एक अन्य मामले में दुष्कर्म के बाद हत्या की शिकार नौ साल की बच्ची के परिजनों से मुलाकात की और ढाढस बंधाया. उसके बाद मंत्री कुढनी प्रखंड के तुर्की ओपी स्थित गांव गए जहां दबंग मुकेश राय ने 11 साल की किशोरी के साथ घर से उठा ले जाकर दुष्कर्म किया. घटना के बाद तुर्की थाना ने केस दर्ज नहीं किया तो महिला थाना में कांड दर्ज कराया गया. दोनों परिवारों से मुलाकात के बाद प्रभारी मंत्री ने पुलिस को कार्रवाई की खुली छूट दी. उन्होंने कहा कि अपराधियों का एनकाउंटर करना पड़े या उनके घरों पर बुलडोजर चला देने की जरूरत पड़े तो वह भी प्रशासन करे.

Also Read: Muzaffarpur Nirbhaya case: राज्यपाल ने दिखाया समाज को आईना, बोले- सरकार की कार्रवाई देख मिलेंगे परिजन से

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version